टाटानगर स्टेशन पर नोट बदलने वाला ठग गिरफ्तार
चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ की टीम ने टाटानगर स्टेशन पर एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो नकली नोट बदलने की कोशिश कर रहा था। युवक के पास से कई संदिग्ध नोट बरामद हुए हैं। उसे टाटानगर रेल थाना में रखकर पूछताछ...

चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ की उड़नदस्ता टीम ने मंगलवार रात टाटानगर स्टेशन पर नोट बदलने की फिराक में लगे एक युवक को ठगी के संदेह में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक पश्चिमी उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है। युवक के पास से कई संदिग्ध नोट बरामद किए गए हैं, जिनके नकली होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, जीआरपी और आरपीएफ की ओर से इस मामले में फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। युवक को फिलहाल टाटानगर रेल थाना में रखकर जीआरपी और आरपीएफ अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ में उसके सहयोगियों और अन्य ठगी की घटनाओं के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, युवक स्टेशन पर एक यात्री से नोट बदलने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान प्लेटफार्म पर सिविल ड्रेस में तैनात आरपीएफ जवानों की नजर उस पर पड़ी। जवानों ने शक के आधार पर युवक से पूछताछ शुरू की और तलाशी लेने पर संदिग्ध नोट बरामद होने पर उसे हिरासत में ले लिया गया। देररात तक आरपीएफ द्वारा जीआरपी में केस दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी थी। वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों को भी इस गिरफ्तारी की जानकारी दी गई है। संभावना है कि बुधवार को जीआरपी और आरपीएफ इस मामले पर विस्तृत जानकारी साझा करेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।