प्रकाश जीनियस ने सीबीएसई में अपना परचम लहराया
Sonbhadra News - ओबरा के प्रकाश जीनियस इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परिणाम में शत प्रतिशत सफलता प्राप्त की। अंश सोनी ने 92%, आंचल सोनी ने 87.12%, जबकि अन्य छात्रों ने भी उच्च अंक...
ओबरा। सीबीएसई हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परिणाम में प्रकाश जीनियस इंग्लिश स्कूल ओबरा के बच्चों ने परचम लहराया। इस बार विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। मेधावी छात्रों ने उच्च अंक प्राप्त कर के स्कूल का एवं शिक्षकों का मान बढ़ाया। इसमें अंश सोनी 92 फीसदी, आंचल सोनी 87.12, सरिता 85.12, आयुष राव 85, विशाल चौबे 83.12 तथा अन्य छात्रों ने उच्च अंक प्राप्त कर स्कूल का मान बढ़ाया। इस दौरान उप प्रधानाचार्य प्रदीप तिवारी ने बच्चों को पदक एवं मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया। इस मौके पर मृत्युंजय पांडेय, सुधीर गुप्ता, आकाश सोनकर, रेनू राय, मनीष उपाध्याय, पंकज देव पांडेय, राम प्रकाश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
प्रकाश जीनियस एजुकेशनल सोसाइटी के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद जैन व विद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष कुमार पांडेय ने बच्चों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।