डोबो डैम में नहाने गए चार युवक डूबे, दो की मौत
सरायकेला जिले के डोबो डैम में नहाने के दौरान चार युवक डूब गए, जिनमें से दो की मौत हो गई। मृतकों की पहचान जमशेदपुर के आशीष कुमार और अमरजीत कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और...

सरायकेला जिले के कपाली के निकट डोबो डैम में शुक्रवार दोपहर नहाने के दौरान चार युवक डूब गए, जिनमें से दो की मौत हो गई। दो किसी तरह से बच गये। मृतकों की पहचान जमशेदपुर के गोलपहाड़ी निवासी आशीष कुमार सिंह और गोलमुरी निवासी अमरजीत कुमार सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, चारों युवक एक ही कार से डोबो डेम नहाने पहुंचे थे। नहाने के क्रम में सभी डूबने लगे। दो युवक जैसे-तैसे बच निकले, जबकि आशीष और अमरजीत गहरे पानी में चले गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को बाहर निकाला और टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर चांडिल पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
परिजनों ने टीएमएच में किया हंगामा
हादसे की जानकारी मिलने पर परिजन टीएमएच पहुंचे। अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर उन्होंने हंगामा भी किया। उन्होंने कहा कि जब वे अस्पताल पहुंचे तो उन्हें बच्चों से मिलने नहीं दिया गया। वहीं, बचे हुए दोनों दोस्तों पर संदेह जताते हुए परिजनों ने हत्या की आशंका भी जताई। परिजनों का कहना है कि दोनों दोस्त घटना के बाद फरार हो गए और घटना की जानकारी भी नहीं दी।
आज वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले थे सभी
चारों युवक प्राइवेट नौकरी करते थे। शनिवार को इनका वैष्णो देवी जाने का कार्यक्रम था। अमरजीत के परिजनों का कहना है कि उन्हें यह जानकारी ही नहीं थी कि अमरजीत नदी गया हुआ है। उसके दोस्तों ने फोन कर टीएमएच बुलाया। यहां आने पर उसकी लाश मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।