Water Crisis in Shyam Nagar Residents Forced to Drink Contaminated River Water मानगो के श्यामनगर में दो माह से जलापूर्ति ठप, लोगों ने किया प्रदर्शन, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsWater Crisis in Shyam Nagar Residents Forced to Drink Contaminated River Water

मानगो के श्यामनगर में दो माह से जलापूर्ति ठप, लोगों ने किया प्रदर्शन

गर्मी बढ़ने के साथ मानगो के श्यामनगर में पानी की गंभीर किल्लत हो गई है। पिछले दो महीनों से पानी की सप्लाई बंद है, जिससे लोग गंदा नदी का पानी पीने को मजबूर हैं। स्थानीय निवासियों ने प्रदर्शन किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 31 March 2025 05:58 PM
share Share
Follow Us on
मानगो के श्यामनगर में दो माह से जलापूर्ति ठप, लोगों ने किया प्रदर्शन

गर्मी बढ़ते ही मानगो श्यामनगर के लोग पानी की किल्लत झेल रहे हैं। पिछले दो महीनों से मोहल्ले में पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप है, जिससे लोग स्वर्णरेखा नदी का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। श्यानगर के लोगों ने रविवार को पानी की मांग के समर्थन में प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन से कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। पानी की समस्या इतनी विकट हो गई है कि मजबूरी में लोग नदी का गंदा पानी पी रहे हैं। इससे कई लोगों की तबीयत बिगड़ रही है, लेकिन सरकार और प्रशासन पूरी तरह मौन है। स्थानीय निवासियों ने पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को पानी संकट की जानकारी दी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मानगो को नगर निगम का दर्जा तो दे दिया गया, लेकिन मूलभूत सुविधाएं देने में सरकार पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ और लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध नहीं कराया गया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।