Asansol-Purulia MEMU Train Cancellations on May 9 11 18 and 23 Due to Traffic Block 09 को आसनसोल-पुरुलिया मेमू ट्रेन रद्द, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsAsansol-Purulia MEMU Train Cancellations on May 9 11 18 and 23 Due to Traffic Block

09 को आसनसोल-पुरुलिया मेमू ट्रेन रद्द

जामताड़ा,प्रतिनिधि।रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन की निजी साइडिंग परियोजना के तहत जॉयचंडी पहाड़ और बेरो स्टेशनों के बीच तीसरी और चौथी लाइन के निर्माण को

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाWed, 7 May 2025 12:43 AM
share Share
Follow Us on
09 को आसनसोल-पुरुलिया मेमू ट्रेन रद्द

09 को आसनसोल-पुरुलिया मेमू ट्रेन रद्द जामताड़ा,प्रतिनिधि। रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन की निजी साइडिंग परियोजना के तहत जॉयचंडी पहाड़ और बेरो स्टेशनों के बीच तीसरी और चौथी लाइन के निर्माण को लेकर यातायात-सह-पावर ब्लॉक लिया जाएगा। यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ ने एक बयान जारी कर दी। उन्होने बताया कि एक सामान्य उपयोगकर्ता यातायात सुविधा (तीसरी और चौथी लाइन) के निर्माण के संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में पांच दिनों यानी 09.05.25, 11.05.25, 18.05.25 और 23.05.25 को यातायात-सह-पावर ब्लॉक लिया जाएगा। बताया कि 63594/63593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू दिनांक 09.05.25, 11.05.25, 18.05.25 और 23.05.25 को रद्द रहेगी। वहीं 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू दिनांक 09.05.25, 11.05.25, 18.05.25 और 23.05.25 को रद्द रहेगी।

बताया कि 68056/68060 टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू को आद्रा में ही संक्षिप्त रूप से समाप्त कर दिया जाएगा। वहीं वापसी में आद्रा से ही संक्षिप्त रूप से प्रारंभ किया जाएगा। बताया कि 09.05.25, 11.05.25, 18.05.25 तथा 23.05.25 को आद्रा एवं आसनसोल के बीच ट्रेन परिचालन सेवा रद्द रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।