Back to School Campaign Workshop Held in Fatehpur to Promote Education बैक टू स्कूल कैंपेन कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला आयोजित, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsBack to School Campaign Workshop Held in Fatehpur to Promote Education

बैक टू स्कूल कैंपेन कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला आयोजित

फतेहपुर,प्रतिनिधि मध्य विद्यालय फतेहपुर के सभागार में शनिवार को शिक्षा विभाग फतेहपुर की

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSun, 27 April 2025 02:38 AM
share Share
Follow Us on
बैक टू स्कूल कैंपेन कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला आयोजित

बैक टू स्कूल कैंपेन कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला आयोजित फतेहपुर,प्रतिनिधि

मध्य विद्यालय फतेहपुर के सभागार में शनिवार को शिक्षा विभाग फतेहपुर की ओर से बैक टू स्कूल कैंपेन कार्यक्रम दीप प्रज्वलित कर एकदिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता फतेहपुर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मिलन कुमार घोष ने की। इस दौरान प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कृष्ण मनोहर सिंह, लेखापाल उमेश मंडल,सभी सीआरपी, बीआरपी,एमटीएस,आरटी ,डाटा आपरेटर और सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे। कार्यक्रम में अनामांकित और क्षितिज बच्चों को विद्यालयों से जोड़ने पर जोर दिया गया। बताया गया कि वैसे बच्चे जो स्कूल नहीं आ पा रहे हैं उन्हें उत्साह के साथ विद्यालय लाना और शिक्षा देना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। दरअसल ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से समाज को भी जागरूकता बढ़ेगी और विद्यालय नहीं आ पाने वाले बच्चे भी विद्यालय आकर एक योग्य नागरिक बन सकेंगे। कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मिलन कुमार घोष ने कई आवश्यक दिशा निर्देश और सुझाव भी दिए।उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने, ड्रॉपआउट बच्चों की पहचान कर उन्हें पुनः विद्यालय से जोड़ने और शिक्षा के महत्व को समाज तक पहुंचाने की दिशा में एक मजबूत पहल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।