4552 परीक्षार्थी चौकीदार नियुक्ति परीक्षा में सम्मलित
- जिले के सभी 15 परीक्षा केंद्रों में कुल 4782 में 4552 परीक्षार्थी हुए परीक्षा में शामिल। चौकीदार की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती को लेकर रविवार को 15 परीक्

वन नाइट शॉर्ट बॉउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में बजरंग एलेवेन की टीम विजयी जामताड़ा। प्रतिनिधि
हैप्पी क्लब की ओर से वन नाइट शॉर्ट बॉउंड्री क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला का आयोजन किया गया। जहां बजरंग एलेवेन जामताड़ा एवं जामताड़ा गांधी मैदान यूथ क्लब के बीच खेला गया। वही टॉस जीतकर गांधी मैदान यूथ क्लब की टीम ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। वही बजरंग एलेवेन की टीम ने 06 ओवर में कुल 62 रन बनाया। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए यूथ क्लब गांधी मैदान जामताड़ा की टीम ने 06 ओवर में 30 पर सिमट गया। जिसमें बजरंग एलेवेन कि टीम विजेता एवं उपविजेता गांधी मैदान यूथ क्लब रहा। मौके पर भाजपा नेता हरिमोहन मिश्रा ने विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में हेमंत झा सहित हैप्पी क्लब के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मौके पर हैप्पी क्लब के अध्यक्ष हेमंत झा, रोहित सिन्हा, राजा झा, सत्यम सिंह, बिट्टू गुप्ता, संतोष यादव, करण, नेहरू, रितिक, राहुल, रोहित, शुभंकर, दीपांकर सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी शामिल थे।
फोटो जामताड़ा 04: विजेता एवं उपविजेता टीम के साथ भाजपा नेता हरिमोहन मिश्रा व अन्य
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।