2.95 लाख नगदी,ड्रोन कैमरा व 10 मोबाइल के साथ तीन साइबर आरोपी धराए,भेजा जेल
जामताड़ा। प्रतिनिधि जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने बुधवार को नारायणपुर थाना क्षेत्रन्तर्गत रायडीह स्थित खुला मैदान में छापेमारी कर तीन साइबर आरोपियों को

2.95 लाख नगदी,ड्रोन कैमरा व 10 मोबाइल के साथ तीन साइबर आरोपी धराए,भेजा जेल जामताड़ा। प्रतिनिधि
जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने बुधवार को नारायणपुर थाना क्षेत्रन्तर्गत रायडीह स्थित खुला मैदान में छापेमारी कर तीन साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर आरोपियों में धनबाद जिलान्तर्गत मनियाडीह थाना क्षेत्र के चरकखुर्द निवासी कमल मंडल,गिरीडीह जिलान्तर्गत अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पिपरासिंघा निवासी रोबिन मंडल व जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्रन्तर्गत मोहनपुर गांव निवासी मनोज मंडल शामिल है। इन सभी के पास से 2.95 लाख नगद,एक ड्रोन कैमरा,10 मोबाइल,16 सिमकार्ड,01 चारपहिया वाहन,01 मोटरसाइकिल,04 एटीएम कार्ड,01 आधार कार्ड,01 पैन कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किया है। बुधवार को एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में एसआई विनोद सिंह एवं अन्य पुलिसकर्मीयों को शामिल करते हुए टीम गठित कर छापेमारी की गई। जिसमें साइबर अपराध करते हुए साइबर अपराधकर्मी कमल मंडल, स्थायी पता ग्राम चरकखुर्द, थाना मनियाडीह, जिला धनबाद, मनोज मंडल ग्राम मोहनपुर थाना नारायणपुर जिला जामताड़ा एवं रॉबिन मंडल ग्राम पिपरासिंघा, थाना अहिल्यापुर, जिला गिरिडीह को नगदी, फर्जी मोबाईल, सिमकार्ड, बाइक के साथ पकड़ा गया। बताया कि गिरफ्तार साइबर आरोपियों के विरुद्ध जामताड़ा साइबर अपराध थाना में कांड संख्या 27/25 दर्ज किया गया है।
साइबर अपराधियों को 20-25 हजार में बेचता था एपीके फाइल:
एसपी ने बताया कि इनका कार्यक्षेत्र मुलत: पश्चिम बंगाल, बिहार, उड़ीसा एवं जम्मू कश्मीर है। इनका अपराध शैली अलग तरीके का है, यह साइबर अपराधी ऊपर लेवल के साइबर अपराधी से एपीके फाइल खरीद कर खुद भी इस्तेमाल करते हैं तथा फिशिंग द्वारा साइबर अपराध करने वालों को 20 से 25000 में बेचते हैं। उनके पास कुछ सदस्य एटीएम से पैसे निकासी कर अपना कमीशन काटकर नीचे लेवल के फिसिंग करने वाले साइबर अपराधियों तक पैसा पहुंचाते हैं। वहीं फोनपे पर कैशबैक अथवा रिवॉर्ड देने के नाम पर लोगों को झांसा में लेकर साइबर ठगी की घटना को अंजाम देता है। पुलिस इन सब बरामद मोबाइल एवं सिम कार्ड को संभालने में जुट गई है ताकि पता लगाया जा सके कि अब तक इन लोगों ने कितने लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाया है।
फोटो जामताड़ा 01: गिरफ्तार साइबर अपराधियों के साथ प्रेस वार्ता करते एसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।