Eid Milap Ceremony A Symbol of Communal Harmony in Jamtara ईद मिलन समारोह आयोजित कर सांप्रदायिक एकता की एक अच्छी मिसाल कायम की:प्रधान जिला जज, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsEid Milap Ceremony A Symbol of Communal Harmony in Jamtara

ईद मिलन समारोह आयोजित कर सांप्रदायिक एकता की एक अच्छी मिसाल कायम की:प्रधान जिला जज

जामताड़ा,प्रतिनिधि।जिला अधिवक्ता संघ के तत्वावधान में बुधवार को बार एसोसिएशन सभागार में ईद मिलन सह स्थानांतरित न्यायिक अधिकारियों के लिए विदाई

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाThu, 10 April 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
ईद मिलन समारोह आयोजित कर सांप्रदायिक एकता की एक अच्छी मिसाल कायम की:प्रधान जिला जज

ईद मिलन समारोह आयोजित कर सांप्रदायिक एकता की एक अच्छी मिसाल कायम की:प्रधान जिला जज जामताड़ा,प्रतिनिधि।

जिला अधिवक्ता संघ के तत्वावधान में बुधवार को बार एसोसिएशन सभागार में ईद मिलन सह स्थानांतरित न्यायिक अधिकारियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर प्रधान जिला जज राधा कृष्ण ने कहा कि ईद एक भाईचारे का पर्व है। ईद मिलन समारोह को आयोजित कर सांप्रदायिक एकता की एक अच्छी मिसाल कायम की है। वहीं एसीजेएम मोहम्मद नईम अंसारी ने भी ईद मिलन के अवसर पर शायरी के माध्यम से लोगों का खूब मनोरंजन किया। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मोहनलाल बर्मन ने भी ईद की सभी को शुभकामनाएं दी। इधर तीन न्यायिक पदाधिकारियों के स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदित हो कि सीजेएम विश्वनाथ उरांव,जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अभिनव एवं एसडीजेएम खुशबू त्यागी का अन्यत्र स्थानांतरण किया गया है। मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने भी सीजेएम विश्वनाथ उरांव को शॉल एवं बुके भेंटकर उनके आने वाले जीवन की शुभकामनाएं दी। वहीं प्राधिकार के सचिव अभिनव को अधिवक्ता संघ के सचिव अरविंद कुमार ने शॉल व बुके देकर उन्हें सम्मानित किया। जबकि कार्यकारिणी सदस्य दुबे लक्ष्मी ने एसडीजेएम खुशबू त्यागी को शॉल व बुके देकर सम्मानित किया। मौके पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान जज राजेश कुमार, प्रथम जिला जज संतोष कुमार,तृतीय जिला जज अजय कुमार श्रीवास्तव, न्यायिक पदाधिकारी अमित आल्डा, सलीका अन्ना हैरेज सहित अन्य मौजूद रहे।

फोटो जामताड़ा 02: बुधवार को बार एसोसिएशन जामताड़ा के सभागार में एसडीजेएम खुशबू त्यागी को शॉल व बुके देकर सम्मानित करती अधिवक्ता लक्ष्मी देवी।

फोटो जामताड़ा 03:बुधवार को ईद मिलन समारोह के दरम्यान शायरी सुनाते एसीजेएम मोहम्मद नईम अंसारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।