करमाटांड़ पुराना थाना भवन में पुलिस पब्लिक लाइब्रेरी का शुभारंभ
करमाटांड़,प्रतिनिधि।करमाटांड़ के युवा अब साइबर अपराध के दलदल में न फंसे। इस बाबत जामताड़ा पुलिस की ओर से एक अनोखी पहल की गई है। शनिवार को एसपी

करमाटांड़ पुराना थाना भवन में पुलिस पब्लिक लाइब्रेरी का शुभारंभ करमाटांड़,प्रतिनिधि।
करमाटांड़ के युवा अब साइबर अपराध के दलदल में न फंसे। इस बाबत जामताड़ा पुलिस की ओर से एक अनोखी पहल की गई है। शनिवार को एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब ने करमाटांड़ थाना के पुराना भवन में कोचिंग कम गाइडनेस सेंटर एवं जामताड़ा पुलिस पब्लिक लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। मौके पर करमाटांड़ थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी राधवेंद्र शर्मा मौजूद रहे। मौके पर एसपी ने बताया कि जामताड़ा जिले पूरे देश भर में साइबर अपराध जैसे क्राइम को लेकर पूरी तरह से बदनाम है। ऐसी बदनामी के दाग को मिटाने को लेकर लोगों को नए आयाम के साथ शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने का भी अथक प्रयास कर रही हैं। यहां के युवा शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी परचम लहरा रहे हैं। कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते हुए यहां की युवा आज हर क्षेत्र में है कोई डॉक्टर, बीडीओ, डीएसपी, सीए, दरोगा, विभिन्न क्षेत्रों में लोग बेहतर स्थान पर काम कर रहे हैं। उन युवाओं से प्रेरणा लेकर भी यहां के लोगों को अपराध से दूर रहना चाहिए। कहा कि पुलिस प्रशासन लाइब्रेरी के द्वारा हर सुख सुविधा दी जाएगी। यहां के लोगों को पढ़ने के लिए यूपीएससी की परीक्षा क्रेक करने के लिए तैयारी कैसे करना है। उसकी तैयारी को लेकर कुशल गाइडेंस के साथ उन्हें एक नई स्टैंडर्ड एवं नई तकनीक की जानकारी दी जाएगी। वहीं प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी राघवेंद्र शर्मा ने कहा कि मैं यहां के लोगों को बहुत ही करीबी से जाना है यहां के सभी लोग अपराध करते हैं। ऐसा नहीं है। यहां के बहुत से युवा शिक्षित है इसके मुख्य उद्देश्य को लेकर आज लाइब्रेरी का प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमें बच्चों को पुस्तक के साथ-साथ फ्री इटरनेट की व्यवस्था, प्रोजेक्टर के माध्यम से विभिन्न जगहों से शिक्षकों को जोड़कर पढ़ाया जाएगा। हर संभव में यहां के युवाओं को बेहतर मार्गदर्शन देता रहूंगा। एसआई विकास कुमार मंडल जो यहां की युवाओं को तीन साल से पढ़ा रहे हैं, यह प्रशंसनीय बात है। इस पुस्तकालय में उनका अब ज्यादा सहयोग रहेगा। इधर वृक्षालय उद्यम फाउंडेशन दिल्ली के जयदेव मंडल ने भी पुस्तकालय में हर संभव सहयोग देने की बात कही। मौके पर इंस्पेक्टर रवींद्रनाथ महतो,एसआई विकास कुमार तिवारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
फोटो करमाटांड़ 01: शनिवार को पुस्तकालय के शुभारंभ के दरम्यान मौजूद एसपी व प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।