सात दिवसीय श्रीमदभावगत कथा को लेकर निकली कलश यात्रा
जामताड़ा,प्रतिनिधि।जामताड़ा नगर पंचायत अंतर्गत बाजार रोड स्थित निहार गली में आयोजित होने वाले सात दिवसीय श्रीमदभावगत कथा को लेकर गुरूवार को कलश यात्रा

सात दिवसीय श्रीमदभावगत कथा को लेकर निकली कलश यात्रा जामताड़ा,प्रतिनिधि।
जामताड़ा नगर पंचायत अंतर्गत बाजार रोड स्थित निहार गली में आयोजित होने वाले सात दिवसीय श्रीमदभावगत कथा को लेकर गुरूवार को कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा कायस्थपाड़ा,बाजार रोड सहित विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। जिसमें बड़ी संख्या में महिला एवं कुंवारी कन्याएं शामिल हुई। जिन्होने राजाबांध तालाब से पवित्र जल संग्रह कर पूरे शहर का भ्रमण किया। वही कथावाचक हरिदास अंकित कृष्ण ,मुख्य यजमान ब्रजेन गण,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र मंडल,जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहनलाल वर्मन सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। मौके पर जामताड़ा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र मंडल ने बताया कि मुख्य यजमान ब्रजेन गण की ओर से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जाता है। कहा कि कलश यात्रा के साथ ही सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हो गया है, यह कथा आगामी 17 अप्रैल तक होगी। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में शांति, सद्भाव और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है। इस सात दिवसीय कथा के लिए वृंदावन से प्रसिद्ध कथावाचक हरिदास अंकित कृष्ण का आगमन हो गया है, जिनके सान्निध्य में भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं एवं भागवत के दिव्य संदेशों का श्रवण करने का सौभाग्य मिलेगा।
फोटो जामताड़ा 03: गुरूवार को कायस्थपाड़ा से गुजरती कलश यात्रा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।