परमानेंट एजुकेशन नंबर नहीं मिलने से नामांकन से वंचित रह गया युवराज
जामताड़ा,प्रतिनिधि।जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश कक्षा के लिए परीक्षा में पास होने के बाद नामांकन के लिए सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यासागर से आपा

परमानेंट एजुकेशन नंबर नहीं मिलने से नामांकन से वंचित रह गया युवराज जामताड़ा,प्रतिनिधि।
जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश कक्षा के लिए परीक्षा में पास होने के बाद नामांकन के लिए सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यासागर से आपार कार्ड एवं परमानेंट एजुकेशन नंबर नहीं दिये जाने के कारण करमाटांड़ के छात्र युवराज मंडल का नामांकन नहीं हो सका है। इस संबंध में छात्र युवराज के पिता हरि मंडल ने गुरूवार को उपायुक्त कार्यालय में आवेदन दिया है। आवेदन के माध्यम से हरि मंडल ने कहा कि उनके पुत्र युवराज मंडल का नवोदय परीक्षा में नामांकन को लेकर परीक्षा लिया गया। जिसमें सफल होने के बाद भी 20 दिनों से विभाग का चक्कर लगा रहे हैं। इसके बावजूद कागजात पूरा नहीं हुआ। वहीं शिशु विद्या मंदिर विद्यासागर में परित्याग पत्र दिया, लेकिन आपार कार्ड व परमानेंट एजुकेशन नंबर नहीं दिया। जिस कारण जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन का कार्य पूरा नहीं हो सका। उन्होनें मामले का संज्ञान लेते हुए नामांकन की प्रक्रिया पूरी करवाने का मांग किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।