दुर्घटना वाली क्षेत्र का सीओ व थाना प्रभारी समेत अन्य अधिकारियों ने किया सर्वे
जयनगर में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन गंभीर है। यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ कई स्थानों पर स्पीड ब्रेकर लगाने की योजना बनाई गई है। सीओ सारांश जैन और थाना प्रभारी...

जयनगर निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए प्रशासन गंभीर है। इसके लिए लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ दुर्घटना वाली क्षेत्र का सीओ सारांश जैन और थाना प्रभारी बब्लू कुमार सिंह सहित आरईओ के इंजीनियर विशाल कुमार,रूपमणि निराला ने सर्वे किया। इस दौरान बताया गया कि थाना क्षेत्र के ऐसे जगह को चिन्हित किया गया है, जहां बीएलआईएनडी टर्न, घनी आबादी वाले क्षेत्र,चौक- चौराहे और दुर्घटना होने की अधिक संभावना बनी रहती है, जहां ब्रेकर लगवाने के लिए समीक्षा की गई। इस दौरान सीओ सारांश जैन ने कहा कि सूची तैयार कर जिला में संबंधित विभागों को सौंपी जाएगी। लगातार जनप्रतिनिधि भी कर रहे थे मांग
दुर्घटना की जहां अधिक संभावना बनी रहती है, वहां पर प्रखंड के कई जनप्रतिनिधि,समाजसेवी लगातार प्रशासन से स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग कर रहे थे। हाल ही में रामनवमी पूजा पर शांति समिति की बैठक में भी इसकी मांग उठी थी, जिस पर प्रशासन में पहल की। इस दौरान कोडरमा- कोवार मुख्य मार्ग के गरचांच पेट्रोल पंप के समीप, नंदोडीह गांव के समीप गोहाल मोड़, नंदोडीह एचपी पेट्रोल पंप के समीप, पांडु गांव टर्निंग के समीप, तेतरौन चौक के समीप, तेतरौन बरकट्ठा मुख्य मार्ग के अम्बाडीह पेट्रोल पंप के समीप, कटहाडीह मोड के समीप,जयनगर पेट्रोल पंप के समीप सहित अन्य जगहों पर ब्रेकर लगाने को लेकर चिन्हित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।