Inspection of 76 Anganwadi Centers Quality Check and Development Initiatives डीएसडब्लूओ ने सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों का किया भौतिक सत्यापन, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsInspection of 76 Anganwadi Centers Quality Check and Development Initiatives

डीएसडब्लूओ ने सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों का किया भौतिक सत्यापन

जयनगर में 76 सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों में से 16 का निरीक्षण किया गया। डीएसडब्लूओ कनकलता तिर्की ने भवन की स्थिति, शौचालय, पेयजल, बाल दीवार लेखन, और पोषण आहार की गुणवत्ता की जांच की। सत्यापन अभियान का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाThu, 15 May 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
डीएसडब्लूओ ने सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों का किया भौतिक सत्यापन

जयनगर निज प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत चयनित 76 सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों में से प्रथम चरण मंश 16 केंद्रों का बुधवार को डीएसडब्लूओ कनकलता तिर्की ने निरीक्षण और भौतिक सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान भवन की स्थिति,चालू और स्वच्छ शौचालय, स्वच्छ पेयजल के लिए चापाकल की उपलब्धता,बाल दीवार लेखन, शिक्षण और खेल सामग्री की उपस्थिति,बाल विकास चार्ट जैसे सक्षम मानकों की जांच की गई। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति, पोषण आहार की गुणवत्ता,प्री-स्कूल शिक्षा की व्यवस्था,साफ-सफाई, पोषण ट्रैकर का नियमित अद्यतन, प्राथमिक उपचार बॉक्स की उपलब्धता, तथा समुदाय की भागीदारी जैसी प्रमुख सुविधाओं और व्यवस्थाओं की भी गहन समीक्षा की।

इस दौरान डीएसडब्लूओ ने कहा कि यह सत्यापन अभियान सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल केंद्रों के रूप में विकसित करने की दिशा में सशक्त कदम है। अधिकांश में संतोषजनक प्रगति देखी गई। जबकि कुछ केंद्रों को निर्धारित मानकों तक पहुंचने के लिए सुधारात्मक निर्देश दिए गए। मौके पर डीएसडब्लूओ कार्यालय से सिद्धार्थ कुमार पाठक, संदीप कुमार वर्मा,तारा बाला हेमब्रम आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।