जयनगर में डेढ़ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
जयनगर प्रखंड में जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव ने 27 मई को करीब 1 करोड़ 49 लाख की लागत से 10 योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि गांवों का विकास शहरों के विकास के लिए आवश्यक है। योजनाओं में...

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। जिले के जयनगर प्रखंड को जिला परिषद बोर्ड की ओर से बड़ी सौगात मिली है। जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव ने 27 मई को जयनगर प्रखंड में करीब एक करोड़ 49 लाख की लागत से दस योजनाओं का शिलान्यास किया। जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि गांव-कस्बों का विकास किए बिना शहरों का विकास संभव नही। गांव में ही भारत की आत्मा बसती है। उन्होंने कहा कि जिला परिषद बोर्ड को अधिक से अधिक फंड मिले, इसके लिए पंचायती राज विभाग और राज्य सरकार से हमेशा सामंजस्य स्थापित कर फंड मुहैया कराने के लिए संघर्ष किया जाता रहा है।
जिला परिषद के द्वारा पंचायती राज विभाग से प्राप्त मद और जिला निधि मद से जयनगर प्रखंड के विभिन्न इलाकों में 1 करोड़ 49 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इनमें नईटांड़, बेको,तेतरोन,गोहाल, खरियोडीह, ककरचोली और करियावां में पंचायत भवन का निर्माण, रूपायडीह में मंझला आहर का गहरीकरण, खरियोडीह बाबा धाम में विवाह भवन का शिलान्यास शामिल है। वहीं जयनगर के गड़गी पंचायत में शिवमंदिर आरईओ रोड से बाराटोली तक करीब 1200 फ़ीट पीसीसी सड़क निर्माण का भी शिलान्यास किया गया। मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष निर्मला देवी, जिला परिषद सदस्य केदारनाथ यादव, सांसद प्रतिनिधि किशुन यादव, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि देवनारायण यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष गणपत यादव, मुखिया किशोर साहू भगत, मुखिया रुपाली कुमारी, मुखिया विनोद दास, मुखिया राजकुमार यादव समेत कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।