Mother of Three Elopes with Young Man in Domchanch तीन बच्चों की मां युवक के साथ फरार, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsMother of Three Elopes with Young Man in Domchanch

तीन बच्चों की मां युवक के साथ फरार

डोमचांच थाना क्षेत्र के महथाडीह से तीन बच्चों की मां सरिता देवी युवक सोनू पंडित के साथ फरार हो गई है। महिला 9 अप्रैल को अपने बेटे के साथ घर से निकली और उसके बाद दोनों ने अपने मोबाइल बंद कर दिए। पति...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 12 April 2025 01:59 AM
share Share
Follow Us on
तीन बच्चों की मां युवक के साथ फरार

डोमचांच निज प्रतिनिधि। डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत महथाडीह से तीन बच्चों की मां का युवक के साथ फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार पिछले कई महीने से सोनू पंडित का तीन बच्चों की मां सरिता देवी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी दौरान महिला नौ अप्रैल को घर से किसी काम को लेकर अपने छ वर्षीय बेटे के साथ ले गई। और उक्त युवक के साथ कहीं फरार हो गई। इसके बाद दोनों ने अपना अपना मोबाइल बंद कर लिया। महिला अपने दो बच्चों को घर में छोड़ गई। इधर महिला के पति राजू राणा ने अपने दो बच्चों के साथ थाना पहुंचकर अपनी पत्नी की गुमसूदगी का आवेदन देकर खोजबीन की गुहार लगाया है। आवेदन में कहा है कि महिला नौ अप्रैल की सुबह 10 बजे अपने पति के पास बोकारों जानें की बात कहकर घर से निकली थी। लेकिन पति के पास नहीं पहुंची। इसके बाद जब पति ने फोन पर संपर्क करना चाहा, तो उसका मोबाइल स्वीच ऑफ मिला। थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि आवेदन आया है। महिला की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।