राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में कार्यक्रम आयोजित हुआ। डीडीसी ऋतुराज ने गांवों के विकास पर जोर दिया और महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात की। प्रधानमंत्री मोदी...

कोडरमा,संवाददाता। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर गुरूवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीडीसी ऋतुराज,जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी,एसी पूनम कुजुर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर समेत अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बिहार राज्य के मधुबनी जिला में पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से उनके संबोधन को सुना गया। डीडीसी ऋतुराज ने कहा कि देश के विकास के लिए गांव के विकास को आगे बढ़ाना है। जिले में पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायतों,गांवों के विकास के लिए कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस महिला सशक्तिकरण और सामाजिक न्याय के थीम पर मनाया जा रहा है। इसमें पंचायत के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही पंचायतों में सामाजिक न्याय और समानता को बढ़ावा दिया जाएगा।। पंचायती राज को डिजिटलीकरण किया जा रहा है। डिजिटल पंचायत के जरिए पंचायतें डिजिटल तकनीक का उपयोग कर अपने कार्यों को अधिक कुशलता से कर सकते हैं। जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी ने कहा कि पंचायतों,गांवों को सशक्त बनाया जा रहा है और पंचायत, गांवों को सशक्त और मजबूत बनाया जाएगा। मौके पर एसी पूनम कुजुर, डीटीओ विजय कुमार सोनी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर, जिला सांख्यिकी अधिकारी कृष्णमूर्ति, जिला कृषि पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद वर्णवाल आदि मौजूद थे।
गांव,पंचायत को स्वच्छ रखने का संकल्प
डीडीसी ऋतुराज ने सभी को स्वच्छता शपथ दिलायी। लोगों ने स्वच्छता के प्रति सजग रहने और उसके लिए समय देने, समय- समय पर श्रमदान कर स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करने, न गंदगी करने और ना ही किसी और को करने देने का संकल्प लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।