सतगावां पुलिस ने आरोपी के घर पर ढोल बजाकर चिपकाया इश्तेहार
सतगावां में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में सतगावां थाना क्षेत्र के झांझीडीह गांव में नाबालि

सतगावां निज प्रतिनिधि। सतगावां में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को सतगावां थाना क्षेत्र के झांझीडीह गांव में नाबालिग लड़की से शादी का झांसा देकर यौन शोषण और षड़यंत्र रचने के मामले में फरार चल रहे आरोपी के घर पुलिस ने जोरदार ढोल बजाकर इश्तेहार चिपकाया। इस अनोखी कार्रवाई से पूरे गांव में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जमा हो गए। गुरुवार को सतगावां थाना पुलिस ने न्यायालय से जारी इश्तिहार को झांझीडीह गांव निवासी फरार अभियुक्त केदार यादव व उनकी पत्नी शिववती देवी के घर के अलावे गांव के मंदिर, बासोडीह बाजार के मुख्य चौराहा पर चिपकाया। इस दौरान पुलिस टीम ने ढोल बजवाकर पूरे गांव में यह संदेश दिया कि आरोपी को जल्द से जल्द अदालत में आत्मसमर्पण करना होगा, अन्यथा उसकी संपत्ति की कुर्की की जाएगी। सतगावां थाना प्रभारी सौरभ शर्मा ने बताया कि सतगावां थाना कांछ संख्या 05/25 के इस गंभीर मामले में आरोपी की लंबे समय से तलाश की जा रही थी, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लग सका। न्यायालय से जारी आदेश के बाद एसआई रौशन कुमार पासवान के नेतृत्व में पुलिस बल को उसके घर भेजा गया, जहां इश्तेहार चिपकाने के साथ-साथ परिजनों और ग्रामीणों को चेतावनी दी गई कि अगर आरोपी शीघ्र आत्मसमर्पण नहीं करता,तो अगले चरण में घर की कुर्की की जाएगी। मौके पर एसआई बृजनंदन प्रसाद यादव, एएसआई दिनेश मुर्मू के अलावा पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।