नगर पंचायत के बाजार रोड पर अतिक्रमण हटाने से लोगों को मिलेगी आवाजाही में सुविधा
डोमचांच नगर पंचायत के बाजार रोड पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण के कारण रोजाना जाम की स्थिति बन रही है। राहगीरों और वाहन चालकों को मिनटों का सफर घंटों में तय करना पड़ता है। नगर प्रशासन की अनदेखी से...

डोमचांच निज प्रतिनिधि । नगर पंचायत के बाजार रोड पर दुकानदारों द्वारा फिर से अतिक्रमण किए जाने से प्रतिदिन घंटो जाम के हालात बन जाते हैं। राहगीरों, वाहन चालकों को मिनटों का सफर घंटों में तय करना पड़ता है। सड़कों पर अतिक्रमण करने और नगर प्रशासन की अनदेखी के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाजार के हालत इतने खराब हैं कि चौड़ी सड़कें, दुकानें खुलते ही सिकुडऩे लगती है। दोनों ओर की दुकानदार सड़कों को ही शोरूम बना देते हैं। आधी से ज्यादा सड़क चौकी लगाकर सामान रख दिया जाता है। बाकी सड़क पर दुकानदार और ग्राहकों के वाहन खड़े हो जाते हैं। ऐसे में राहगीरों और वाहन चालकों के हिस्से बमुश्किल एक चौथाई सड़क ही आती है। बाजार रोड में सुबह से लेकर देर रात तक लोगों को आने- जाने में अवरोध पैदा होने से राहगीर परेशान हैं। इस मार्ग पर किराना, स्टेशनरी, धार्मिक सामग्री, मेडिकल, स्कूल सामग्री, कपड़ा,फल और सब्जी दुकान सहित अन्य जरूरी सामानों की दुकानें हैं। दुकानदारों ने दुकान के सामने सड़क तक तिरपाल, कार्केट,लोहे की सीढ़ी बनाकर फिर से अतिक्रमण कर लिया है। साथ ही सड़कों पर दुकान खुलते ही सामने सड़क पर चौकी लगाकर फल,सब्जी की लगाकर सड़क को अतिक्रमण कर लेते हैं। इससे यहां आने वाले लोग भी सड़कों पर ही गाड़ी खड़ी कर खरीदारी करते हैं। इससे मार्ग पर पूर्वाह्न 11 बजे से लेकर रात आठ बजे तक गहमागहमी बनी रहती है। बीच- बीच में नगर पंचायत की ओर से अतिक्रमण मुक्त किए जाने के बाद सड़क पूरी तरह से साफ होने पर सड़क चार गुना चौड़ा दिखने लगता है। पर कुछ दिन बाद ही सभी दुकानदार प्रशासन की अनदेखी कर पहले की तरह सभी सामानों को सड़कों पर ही रख दिया जाता है। दुकान के सामने सड़क पर ही लकड़ी का खुटा डंटा बांधकर तिरपाल और कार्केट लगा दिया जाता है। अब इस रोड से यदि कोई चार पहिया वाहन या हाथठेला मार्ग पर आ जाता है, तो यातायात ठप सा हो जाता है। यह स्थिति दिन में कई बार बन जाती है। जाम से विवाद की स्थिति तक बन जाती है। घंटो लोगों को बीच बाजार में फंसे रहना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।