Irregularities in Construction of Boundary Walls in Letehar Complaints Filed कल्याण संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में बरती जा रही घोर अनियमितता, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsIrregularities in Construction of Boundary Walls in Letehar Complaints Filed

कल्याण संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में बरती जा रही घोर अनियमितता

लातेहार के जिला कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न गांवों में चहारदीवारी निर्माण में गंभीर अनियमितताओं की शिकायत मिली है। कार्यस्थल पर योजना बोर्ड की कमी और निम्न गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग हो रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारThu, 15 May 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
कल्याण संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में बरती जा रही घोर अनियमितता

बेतला,प्रतिनिधि । जिला कल्याण विभाग लातेहार द्वारा टेंडर से क्षेत्र के विभिन्न गांव में कराए जा रहे चहारदीवारी निर्माण में घोर अनियमितता बरते जाने की शिकायत मिली है। जानकारी के मुताबिक किसी भी कार्य स्थल पर योजना बोर्ड नहीं लगाया गया है और न ही कार्य-विवरण का उल्लेख है। नतीजतन संबंधित ठेकेदार मनमाने ढंग से निम्न गुणवत्ता के निर्माण सामग्रियों (ईंट,बालू,सीमेंट,छड़,छर्री आदि) का उपयोग कर आनन-फानन में योजना को पूर्ण दिखाकर योजना राशि डकारने की फिराक में लगे हैं। नमूने के तौर पर केचकी पंचायत के ग्राम सरईडीह स्थित बखोरीडेरा टोला मिडिल स्कूल के कराए जा रहे चहारदीवारी निर्माण को कोई भी ईमानदार अधिकारी कभी भी देख सकते हैं।

जहां पर चिमनी की जगह निम्न कोटि के बंगला भट्ठे का ईंट और सरकारी मानक के विपरित 12 की जगह 10-08 एमएम का छड़ सिर्फ दिखावे के लिए उपयोग किया जा रहा है। वहीं नींव की समुचित खोदाई नहीं होने से योजना के टिकाऊपन को लेकर अभी से ही संदेह व्यक्त किया जा रहा है। आसपास के ग्रामीणों की माने तो ठेकेदार के दबंग प्रवृत्ति और झूठे केस में फंसाने की धमकी देने के कारण वे योजना के बारे में कुछ भी बताने से असमर्थ हैं। वहीं स्कूल के हेडमास्टर ओमप्रकाश भारती एसएमसी अध्यक्ष अरविंद मेहता ने इस संबंध में कुछ भी बताने में असमर्थता जताई। इधर मामले में जेई रौशन कुमार ने कहा कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।