कैरो में हाथियों का आतंक, कई घर ध्वस्त किए
लोहरदगा के नरौली गांव में हाथियों ने आतंक मचाया। एक हाथी ने गांव में घुसकर कई घरों को ध्वस्त किया और अनाज बर्बाद किया। सुरेश उरांव को चोट लगी जब हाथी ने उसके घर को नुकसान पहुँचाया। ग्रामीणों ने हाथी...

कैरो, प्रतिनिधि।लोहरदगा कैरो थाना क्षेत्र के नरौली गांव में हाथियों ने खूब आतंक मचाया है। शनिवार मध्य रात्रि में झुंड नरौली गांव के करीब पहुंचा, झुंड से निकलकर एक हाथी गांव में घुस कर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। आधा दर्जन से अधिक लोगों का घर ध्वस्त कर अन्नाज को खाया व बर्बाद किया। सुरेश उरांव, राम भगत, गणेश भगत, चेपवा भगत, सुखनंदन महली,जसुवा महली के घरों को ध्वस्त किया। इसमें सुरेश उरांव को चोट भी लगी है। सुरेश जब घर के सो रहा था, तब हाथी घर को क्षतिग्रस्त करने लगा, दीवार के ईट गिरने से सुरेश घायल हुआ, वह किसी तरह जान बचाकर भेंटीलेटर से भागने में सफल रहा। जिस समय हाथी गांव में आतंक मचा रहा था उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। ग्रामीणों ने मशाल जलाकर शोर मचाते हुए हाथी को भगाने का बहुत प्रयास किया पर सुबह पांच बजे तक हाथी उत्पात मचाता रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।