Hindalco Distributes Nutritional Kits to 80 TB Patients in Lohardaga टीबी रोगियों के बीच हिंडाल्को ने किया पोषण टोकरी का वितरण, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsHindalco Distributes Nutritional Kits to 80 TB Patients in Lohardaga

टीबी रोगियों के बीच हिंडाल्को ने किया पोषण टोकरी का वितरण

लोहरदगा सदर अस्पताल में हिंडाल्को इंडस्ट्री द्वारा 80 टीबी रोगियों के बीच पोषण टोकरी का वितरण किया गया। सिविल सर्जन डा. एसएन चौधरी ने कहा कि टीबी का इलाज दवा के साथ संतुलित आहार से संभव है। कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाThu, 17 April 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
टीबी रोगियों के बीच हिंडाल्को ने किया पोषण टोकरी का वितरण

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सदर अस्पताल परिसर स्थित यक्ष्मा केंद्र में गुरुवार को 80 टीबी रोगियों के बीच अतिरिक्त पोषण सहायता के तहत हिंडाल्को इंडस्ट्री लिमिटेड के द्वारा पोषण टोकरी (पोषाहार) का वितरण किया गया।

पोषाहार वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डा एसएन चौधरी ने कहा कि टीबी गंभीर रोग नहीं है। लेकिन उचित दवा के साथ उचित पोषण भी जरूरी है। टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत टीबी रोगियों के बीच पोषण किट का वितरण इसलिए किया जा रहा है। ताकि दवा के साथ उचित मात्रा में पौष्टिक आहार मिलने से टीबी रोग जल्द समाप्त हो सके और रिकवरी रेट बढ़े। उन्होंने कहा कि टीबी मरीजों के स्वास्थ्य होने के लिए टीबी की दवा के साथ संतुलित आहार भी जरूरी है।

डीटीओ डा डीएन सिंह ने कहा कि टीबी मरीजों को समय समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच कराते रहना चाहिए। उन्हें नियमित अपने वजन, हीमोग्लोबिन, बलगम की जांच कर दवा का सेवन करना है। उन्होंने यक्ष्मा मरीजों को समय पर दवा का सेवन करने और सरकार द्वारा टीबी मरीजों के लिए चलाई जा रही कार्यक्रमों की भी जानकारी दी। सीएस ने कहा कि समय पर जांच और नियमित दवा के सेवन से टीबी को पूरी तरह से समाप्त किया जा सकता है। पोषण टोकरी में दाल, चना, गुड़, बादाम, रिफाइन शामिल हैं।

कार्यक्रम में हिंडाल्को इंडस्ट्री से भास्कर दास गुप्ता, भास्कर सिन्हा, डीपीसी अनुराग सिंह सभी यक्ष्मा कर्मी समेत यक्ष्मा रोगी और परिजन मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।