लोहरदगा की एंजेल और अनिमा ने झारखंड को बनाया फुटबाल चैंपियन
एसजीएफआई अंडर 19 फुटबॉल प्रतियोगिता में लोहरदगा की बेटियों ने दमदार खेल दिखाते हुए झारखंड को चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाया है। फाइनल मुकाबले मे

लोहरदगा। एसजीएफआई अंडर 19 फुटबॉल प्रतियोगिता में लोहरदगा की बेटियों ने दमदार खेल दिखाते हुए झारखंड को चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाया है। फाइनल मुकाबले में मणिपुर जैसी सशक्त टीम 2-0 से हराकर झारखंड चैंपियन बनी। इसमें पूरे टूर्नामेंट में लोहरदगा के टाकू निवासी प्रेम कुजूर और सुधा कुजूर की पुत्री एंजेल कुजूर और जांगी निवासी महावीर उरांव और मुनि उरांव की पुत्री अनिमा कुमारी का खेल शानदार रहा। दोनों खिलाड़ी गांधी मेमोरियल प्लस टू हाई स्कूल माराडीह कुडू की छात्रा हैं। दोनों ने मणिपुर के इंफाल में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) द्वारा 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी टीम को चैंपियन बनाया। जिला की दोनों होनहार फुटबॉल खिलाड़ी एंजेल कुजूर और अनिमा कुमारी यंग वॉरियर्स फुटबॉल अकादमी की खिलाड़ी हैं। यंग वॉरियर्स अकादमी कुडू प्रखंड में बालिका फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए बहुत ही बेहतर काम कर रही है। प्रतिभाओं को ढूंढकर तराश रही है। जिला फुटबाल संघ के सचिव सह अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल रेफरी सोमा उरांव ने कहा कि एसजीएफआई जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में झारखंड की टीम ने अपने शानदार खेल से सभी का ध्यान खींचा और एक के बाद एक जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया। ग्रुप स्टेज में झारखंड ने केरल और राजस्थान जैसी मजबूत टीमों को 5-0 से करारी शिकस्त दी। प्री-क्वार्टर फाइनल में अरुणाचल प्रदेश को भी 5-0 के बड़े अंतर से हराया गया। सेमीफाइनल में झारखंड का मुकाबला तमिलनाडु से हुआ, जिसमें टीम के सभी खिलाड़ियों के शानदार और जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर 5-0 से जीत दर्ज कर
एंजल कुजूर और अनीमा कुमारी दोनों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। एंजेल कुजूर और अनिमा कुमारी को उनके शानदार खेल और झारखंड को खिताब दिलाने के लिए लोहरदगा जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सह पूर्व राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र भगत, उपायुक्त डा वाघमारे प्रसाद कृष्ण्, डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला खेल अधिकारी उपवन बाड़ा, मदन मोहन पाण्डे, जिला शिक्षा अधीक्षक गांधी मेमोरियल प्लस टू हाई स्कूल माराडीह की प्रिंसिपल पुष्पा निहारी बाखला, खेल शिक्षक बिपिन और सभी शिक्षकगण,यंग वारियर्स अकादमी के संस्थापक और कोच जॉय निखिल रुंडा, राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी प्रतीक्षा लकड़ा, गाडविन तिग्गा , उदय दत्ता, बबलू उरांव, बिनोद उरांव, रोशन मुंडा, सचिन भगत, एलियास, जूलियस, राजेश, रोशन उरांव,सुनील उरांव अर्जुन उरांव, अनुराज उरांव आदि ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।