DMO Raids Seize Trucks Without Mining Permits in Hirapur बगैर माइनिंग चालान के तीन वाहन जब्त, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsDMO Raids Seize Trucks Without Mining Permits in Hirapur

बगैर माइनिंग चालान के तीन वाहन जब्त

हिरणपुर में डीएमओ राजेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई, जिसमें दो ट्रक और एक हाईवा को जब्त किया गया। ये सभी वाहन बिना माइनिंग चालान के पाए गए। डीएमओ ने बताया कि सभी वाहनों के खिलाफ नियम संगत...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Sat, 8 March 2025 09:25 AM
share Share
Follow Us on
बगैर माइनिंग चालान के तीन वाहन जब्त

हिरणपुर। हिरणपुर-कोटालपोखर मुख्य मार्ग में शीतपहाड़ी गांव के समीप गुरुवार रात को डीएमओ राजेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाकर दो ट्रक व एक हाईवा बगैर माइनिंग चालान के जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र भ्रमण के दौरान डीएमओ जैसे ही शीतपहाड़ी गांव के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि तीन वाहन संख्या डब्लूबी 65 ई/3484, जेएच 16 जी/ 5136 व डब्लूबी 65 डी/8150 अपने गंतव्य स्थान तक जा रही थी। इसी दौरान सभी वाहनों को रोककर जांच की गई तो किसी के द्वारा भी माइनिंग चालान सुपुर्द नही किया जा सका। जिसके बाद तीनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह दलबल के साथ मौजूद रहे। डीएमओ ने बताया कि सभी वाहनों पर नियम संगत कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।