Emotional Ram Katha Celebrates Lord Ram s Birth in Hirapur ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सकता धर्म के आगे अधर्म, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsEmotional Ram Katha Celebrates Lord Ram s Birth in Hirapur

ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सकता धर्म के आगे अधर्म

हिरणपुर। एसंमवेशी हाट स्थित प्रांगण में चल रही राम कथा में गुरुवार को राम जन्म का प्रसंग सुनाया गया। कथा वाचक पंडित रवि शंकर ठाकुर ने जब राम जन्म की

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Sat, 5 April 2025 01:31 AM
share Share
Follow Us on
ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सकता धर्म के आगे अधर्म

हिरणपुर। एसं मवेशी हाट स्थित प्रांगण में चल रही राम कथा में गुरुवार को राम जन्म का प्रसंग सुनाया गया। कथा वाचक पंडित रवि शंकर ठाकुर ने जब राम जन्म की कथा सुनाई तो श्रोता भाव विभोर हो गए। उन्होंने कहा कि जब अयोध्या में भगवान राम का जन्म होने वाला था, तब समस्त अयोध्या को इस पल का बेसब्री से इंतजार था। भगवान राम का जन्म होने पर अयोध्या नगरी में खुशी का माहौल हो गया। चारों ओर मंगल गान होने लगे। उन्होंने आगे कहा कि भगवान राम ने भी पृथ्वी लोक पर आकर धर्म की स्थापना की। आज व्यक्ति ईश्वर की महत्ता को मानने से भले ही इंकार कर दे, लेकिन एक न एक दिन उसे ईश्वर की महत्ता को स्वीकार करना ही पड़ता है। संसार में जितने भी असुर उत्पन्न हुए सभी ने ईश्वर के अस्तित्व को नकार दिया और स्वंय भगवान बनने का ढोंग करने लगे, लेकिन जब ईश्वर ने अपनी सत्ता की एक झलक दिखाई तो सभी का अस्तित्व धरा का धरा रह गया। अधर्म के मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति कितना ही शक्तिशाली क्यों न हो लेकिन धर्म के मार्ग पर चलने वाले के आगे अधिक समय तक नहीं टिक पाता। कथा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। कथा के क्रम में बाल लीलाओं का स्थानीय बच्चों ने बेहतरीन अभिनय दिखाया। मौके पर कमिटी के सुमित भगत, संजय साहा, उज्ज्वल साहा, आशीष आर्य आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।