तारी बेचने को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट, एक की मौत
पाकुड़। प्रतिनिधिमुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुमारपुर गांव में शुक्रवार की देर रात तारी बचने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी। मारपीट के दौरान एक

पाकुड़। प्रतिनिधि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुमारपुर गांव में शुक्रवार की देर रात तारी बचने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी। मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर हो गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक व्यक्ति का शव को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि मारपीट करने वाले दोनों व्यक्ति को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार कुमारपुर गांव के रहने वाला निवास सरकार गांव में आम का बगीचा देखरेख करता है। उसी गांव के अशोक राजवंशी व लुसरू पहाड़िया ताल व खजूर पेड़ का तारी उतार कर बगान में ही बेचता था। इसी को लेकर निवास सरकार ने दोनों से कहा कि गांव के लोगों द्वारा बगान में तारी बेचने से मना किया है। इसलिए आप दोनों दूसरे जगह में जाकर तारी बेचे। इसी बात को लेकर तीनों के बीच बहश होने लगा। इतने में ही अशोक राजवंशी व लुसरू पहाड़िया ने उसके साथ मारपीट करते हुए हत्या कर देने की नियत से हसुआ लेकर गांव में दौड़ाने लगा। वह किसी तरह गांव के दूसरे बगान में जाकर रूक गया। हालांकि वह अपने आप को काफी डरा हुआ महसूस करने पर हार्टअटक कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़-भाड़ जमा हो गया। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी मुफस्सिल पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंचकर घटना की जानकारी लिया। साथ ही ग्रामीणों द्वारा मारपीट करने वाले दोनों आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले सौंप दिया। मृतक के पुत्र सनत सरकार ने मुफस्सिल थाना में दोनों के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया है। मृतक के पुत्र के बयान पर अशोक राजवंशी व लुसरू पहाड़िया के खिलाफ कांड संख्या 105/25 दर्ज किया गया है। इधर मामले को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि पुलिस दोनों आरोपी से पूछताछ कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।