Jharkhand Assembly Environmental Committee Meeting on Pollution Control आम नागरिक जिस रास्ते में चलेंगे उस रास्ते से कोल वाहन नहीं चलेगा:उदय, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsJharkhand Assembly Environmental Committee Meeting on Pollution Control

आम नागरिक जिस रास्ते में चलेंगे उस रास्ते से कोल वाहन नहीं चलेगा:उदय

पाकुड़। प्रतिनिधिझारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति ने शनिवार को परिसदन में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Sun, 27 April 2025 03:30 AM
share Share
Follow Us on
आम नागरिक जिस रास्ते में चलेंगे उस रास्ते से कोल वाहन नहीं चलेगा:उदय

पाकुड़। प्रतिनिधि झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति ने शनिवार को परिसदन में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति उदय शंकर सिंह ने किया। बैठक में समिति के सदस्य जिगा सुसारण होरो, संजीव सरदार, रोशल लाल चौधरी उपस्थित थे। समिति के सभापति उदय शंकर सिंह ने क्रमवार खनन विभाग, प्रदूषण बोर्ड, वन प्रमंडल, परिवहन विभाग, नगर परिषद समेत अन्य विभागों एवं विभिन्न उद्योग प्रतिनिधियों पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण के दिशा में किए गए कार्यों के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बैठक के दौरान पत्रकारों को माइनिंग क्षेत्र का दौरा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आम नागरिक जिस रास्ते में चल रहे हैं उस रास्ते से कोल वाहन नहीं चलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी व कोल कंपनी के साथ बैठक कर जल्द माल ढुलाई के लिए अलग रास्ते सीएसआर मद से अमड़ापाड़ा दुमका, पैनम लिंक रोड पाकुड़ को बनवाने की बात कही। मौके पर उपायुक्त मनीष कुमार, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी सौरभ चन्द्रा, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक आईटीडीए अरूण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरुन, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार, खनन निरीक्षक सुबोध सिंह उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।