Mining Department Cracks Down on Vehicle Seizures in Hirapur Amidst Illegal Operations जब्त वाहनों पर विभाग करेगा जुर्माने की कार्रवाई, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsMining Department Cracks Down on Vehicle Seizures in Hirapur Amidst Illegal Operations

जब्त वाहनों पर विभाग करेगा जुर्माने की कार्रवाई

हिरणपुर में खनन विभाग द्वारा वाहनों को जब्त किया गया है, जिनमें से अधिकांश के चालान वैध थे। हालांकि, चालकों ने आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखाए। जांच में माइनिंग चालान का दुरुपयोग कर दो ट्रिप पत्थर चिप्स की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Mon, 24 March 2025 04:13 AM
share Share
Follow Us on
जब्त वाहनों पर विभाग करेगा जुर्माने की कार्रवाई

हिरणपुर। एसं थाना क्षेत्र के कस्तूरी से जिला खनन पदाधिकारी राजेश साहा के नेतृत्व में हुए वाहन ज़ब्त मामले में खनन विभाग द्वारा जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया की जा रही है। विभागीय सूत्रों के अनुसार पकड़े गए वाहनों में जो चालान सुपुर्द किये गए हैं, उसमें से अधिकांश वाहनों में चालान का समय शेष था। हालांकि छापेमारी के दौरान चालक द्वारा चालान सहित अन्य आवश्यक कागजात नहीं दिखा पाए जाने के कारण कुल 11 पत्थर चिप्स लदे वाहनों को जब्त किया गया था। ये पूरा मामला एक माइनिंग चालान से दो ट्रिप पत्थर चिप्स ढुलाई की जो बात दबे जुबान कही जा रही थी को सही साबित कर रही है। दरअसल पत्थर व वाहन मालिक तू डाल-डाल तो मैं पात-पात वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो खनिज लदे वाहनों की जांच के लिए बने चेकपोस्ट में बैठे पदाधिकारी की मदद से एक माइनिंग चालान से दो ट्रिप पत्थर खनिज की ढुलाई रात के अंधेरे में की जाती है। ये खेल पूरे शातिराना अंदाज से सिस्टम के कमजोर हिस्से को पकड़कर खेला जा रहा है। उदाहरण के तौर पर जब वाहन चालक वाहन के लिए माइनिंग चालान कटवाते हैं उसकी वैलिडिटी एक से दो दिनों तक रहती है। इसी का फायदा उठाकर वाहन मालिक पहली ट्रिप किसी नजदीक गंतव्य में ले जाकर पत्थर चिप्स की ढुलाई कर देते हैं। वहीं दूसरी ट्रिप उसी माइनिंग चालान के जरीए अपने सही पते पर चिप्स की ढुलाई की जाती है। इस खेल के कारण सरकार को लाखों-करोड़ों का नुकसान प्रतिदिन हो रहा है। और ये केवल एक चेकपोस्ट की बात नहीं है बल्कि हर चेकपोस्ट में इसी तरह के माफिया सक्रिय होकर अपने इस खेल को अंजाम दे रहे हैं। कस्तूरी में पकड़े गए वाहन भी इसी खेल का एक नजारा मात्र है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।