Pakur Administration Enhances Vigilance Amid Murshidabad Protests Key Meeting Held डीसी-एसपी ने अधिकारियों को विधि-व्यवस्था दुरुस्त रखने का दिया निर्देश, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsPakur Administration Enhances Vigilance Amid Murshidabad Protests Key Meeting Held

डीसी-एसपी ने अधिकारियों को विधि-व्यवस्था दुरुस्त रखने का दिया निर्देश

पाकुड़। प्रतिनिधिउपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में जिले की विधि-व्यवस्था से संबंधित बैठक का आयोजन किया। बैठक

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Fri, 18 April 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
डीसी-एसपी ने अधिकारियों को विधि-व्यवस्था दुरुस्त रखने का दिया निर्देश

पाकुड़। प्रतिनिधि उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में जिले की विधि-व्यवस्था से संबंधित बैठक का आयोजन किया। बैठक में उपायुक्त मनीष कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ अधिनियम के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ है। जिसके मद्देनजर बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले का सीमावर्ती जिला रहने के कारण पाकुड़ में प्रशासन ने चौकसी निगरानी बढ़ा दी है। इसको लेकर सभी अधिकारी अलर्ट मोड में रहे। उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारियों का दायित्व है कि क्षेत्र अंतर्गत संचालित सभी तरह के अवैध गतिविधियों पर निगरानी जरूर रखें।

साथ ही आगामी दिनों में गुड फ्राइडे व स्टार संडे आदि का आयोजन होना है। इसके लिए उचित विधि व्यवस्था का संधारण सुनिश्चित किया जाए। सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को अपने कर्तव्य क्षेत्र में उपस्थित एवं तत्पर रहने का निर्देश भी दिया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने सभी संवेदनशील स्थलों की लगातार निगरानी रखने और उपद्रवियों से निपटने के लिए कारगर कदम उठाते हुए विधि-व्यवस्था को हर हाल में चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर किसी तरह का अफवाह फैलाया जाता है, तो उसपर सीधे कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।