Allegations of Illegal Payment of 17 Lakhs at Jhapla College एसबीएस कॉलेज के लेखापाल ने हुसैनाबाद थाना में गबन की शिकायत की, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsAllegations of Illegal Payment of 17 Lakhs at Jhapla College

एसबीएस कॉलेज के लेखापाल ने हुसैनाबाद थाना में गबन की शिकायत की

हुसैनाबाद में शहीद भगत सिंह इंटर महाविद्यालय के लेखापाल अरुण कुमार सिंह ने प्राचार्य प्रेमनाथ और सचिव सुशीला मिश्रा पर 17 लाख रुपए का अवैध भुगतान करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच का...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 27 April 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on
एसबीएस कॉलेज के लेखापाल ने हुसैनाबाद थाना में गबन की शिकायत की

हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। जपला के शहीद भगत सिंह इंटर महाविद्यालय के लेखापाल अरुण कुमार सिंह ने हुसैनाबाद थाना को आवेदन देकर कालेज के प्राचार्य प्रेमनाथ एवं अंतरिम सचिव सुशीला मिश्रा पर कार्यालय की बिना किसी प्रक्रिया और बिना चेक के 17 लाख रुपए का अवैध भुगतान करने का आरोप लगाया है। इस मामले में थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। लेखापाल अरुण कुमार सिंह ने पुलिस को बताया है कि कार्यालय का भुगतान रजिस्टर एवं पंजाब नेशनल बैंक का चेक बुक उनके अलमारी में है। इसके बावजूद छह कर्मचारियों के नाम पर 25 अप्रैल 2025 को 441342 रुपए एवं 1193258 रुपए की निकासी की गई है। इस संबंध में उन्हें किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। पलामू के उपायुक्त ने कॉलेज में हो रही वित्तीय अनियमितता की जांच के बाद कॉलेज के छह कर्मचारियों का भुगतान रोक दिया गया था। उपायुक्त स्तर से जांच रिपोर्ट सचिव झारखंड अधिविध परिषद को भेजा था। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्राचार्य एवं सचिव शहीद भगत सिंह इंटर महाविद्यालय जपला को पत्र देकर झारखंड अधिविध परिषद के आदेश का हवाला देते हुए निर्देश दिया था।

इधर एसबीएस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रेमनाथ ने बताया कि 9 अप्रैल को शासी निकाय की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में भुगतान किया गया है। आरोप लगाना बेबुनियाद हैं। इसके लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है और लेखापाल को निलंबित की कार्रवाई की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।