Jharkhand Teachers Union Protests Against Abolition of TGT and PGT Posts टीजीटी-पीजीटी के पद समाप्त करने के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsJharkhand Teachers Union Protests Against Abolition of TGT and PGT Posts

टीजीटी-पीजीटी के पद समाप्त करने के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी

झारखंड सरकार के टीजीटी और पीजीटी पदों को समाप्त करने के फैसले के खिलाफ शिक्षक संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है। संघ ने इसे युवाओं के भविष्य पर कुठाराघात बताया और सरकार से निर्णय वापस लेने की मांग की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 13 April 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
टीजीटी-पीजीटी के पद समाप्त करने के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। टीजीटी एवं पीजीटी संवर्ग के पद समाप्त करने संबंधी झारखंड सरकार के फैसले के खिलाफ झारखंड 2 शिक्षक संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ठाकुर ने टीजीटी एवं पीजीटी संवर्ग के पद समाप्त करने संबंधी राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। इस आलोक में संघ की पलामू इकाई ने जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बैठक सर्वसम्मति से सरकार के निर्णय को युवाओं के भविष्य पर कुठाराघात बताया और प्रदेश नेतृत्व के निर्णय के साथ खड़ा रहने की बात कही। बैठक में सचिव बबली कुमारी, उपाध्यक्ष डॉ. योगनाथ शुक्ला, प्रांतीय सदस्य ओरेन्द्र यादव, प्रवक्ता अच्छेलाल प्रजापति, सोशल मीडिया प्रभारी अज़ीम अंसारी शामिल हुए।

जिलाध्यक्ष के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष ने प्रांतीय कार्यकारणी बैठक में स्पष्ट कहा है कि यह निर्णय नीतिगत नहीं, बल्कि सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों और लाखों बेरोजगार शिक्षित युवाओं के साथ बड़ा मजाक है। प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में सभी 24 जिलों के जिला अध्यक्षों और सचिव शामिल हुए। सर्वसम्मति से कहा गया कि सरकार का यह फैसला झारखंड की शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने की दिशा में एक कदम है। सभी जिलों में शिक्षक वर्ग आक्रोशित है और आंदोलन के लिए तैयार है। संघ ने सरकार से इस निर्णय को तत्काल वापस लेने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर सरकार अपने फैसले पर अड़ी रही तो शिक्षक संघ अन्य संगठनों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेगा।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने पहले युवाओं को नौकरी का वादा किया था, लेकिन अब शिक्षकों के 8900 पद ही समाप्त कर दिए गए। स्कूलों के नामों से शहीदों के नाम हटाकर सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस रखना, योग्य शिक्षकों की बहाली न करना, शिक्षा के साथ छल है। बिना प्रधानाध्यापक के स्कूल वर्षों से चल रहे हैं और अब योग्य बीएड प्रशिक्षुओं के लिए भी अवसर खत्म किए जा रहे हैं। नए माध्यमिक आचार्य, संवर्ग में वेतन स्तर घटाकर शिक्षक पद की गरिमा से खिलवाड़ किया गया है। इससे योग्य उम्मीदवार झारखंड में शिक्षक बनने की बजाय अन्य राज्यों की ओर रुख करेंगे जिसका सीधा नुकसान गरीब विद्यार्थियों को होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।