Meeting Called to Resolve Dispute Over Market Tax Collection in Bishrampur सैरात वसूली में विवाद खत्म करने के लिए कल होगी बैठक, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsMeeting Called to Resolve Dispute Over Market Tax Collection in Bishrampur

सैरात वसूली में विवाद खत्म करने के लिए कल होगी बैठक

विश्रामपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सोमा खंडेत ने हाट-बाजारों में सैरात वसूली विवाद के बाद 21 अप्रैल को बैठक बुलाई है। व्यवसायियों के विरोध के कारण वसूली को स्थगित किया गया था। कार्यपालक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 20 April 2025 12:39 AM
share Share
Follow Us on
सैरात वसूली में विवाद खत्म करने के लिए कल होगी बैठक

विश्रामपुर, प्रतिनिधि। नगर परिषद विश्रामपुर के कार्यपालक पदाधिकारी सोमा खंडेत ने परिषद क्षेत्र के हाट-बाजारों में सैरात वसूली में हुई विवाद के बाद 21 अप्रैल को एक बैठक बुलाई है। इसमें शहर के व्यवसायियों, जनप्रतिनिधियों व अन्य संबंधित लोगों को बैठक में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया है। व्यवसायियों के विरोध के बाद वसूली शुरू होने के दूसरे दिन ही सैरात वसूली को स्थगित कर दिया गया था। इसी तरह 2015 में भी विवाद के बाद बंदोबस्ती स्थगित कर दी गयी थी। कार्यपालक पदाधिकारी एक तरफ व्यवसायियों व जनप्रतिनिधियों के अलावे स्थानीय प्रशाशन के साथ बैठक कर इस मामले का हल निकालने का प्रयास कर रहे हैं जबकि दूसरी ओर कृषि उत्पादन बाजार समिति के पणन सचिव उतपन्न विवाद के बाद जिले के डीसी व कार्यपालक पदाधिकारी को इस बाबत झारखंड सरकार के नियमों का हवाला देकर बंदोबस्ती को ही गलत करार दिया है। हालांकि कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि नगर पर्षद घोषणा के छह महीने के अंदर सैरात को हस्तांतरण करना है। इधर रेहला व विश्रामपुर के व्यवसायियों का संघ इसे जनहित के खिलाफ बताते हुए शहरवासियों पर थोपा गया अतिरिक्त कर को बंद करने की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।