Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsSerious Injury of Student in Road Accident While Heading to Exam in Bishrampur
सड़क दुर्घटना में परीक्षार्थी घायल
विश्रामपुर में एक सड़क दुर्घटना में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की 10वीं की छात्रा रागिनी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के समय वह परीक्षा देने जा रही थी। उसका दाहिना पैर बुरी तरह कुचल...
Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 5 March 2025 01:19 AM

विश्रामपुर। कमांडर जीप की चपेट में आने से सोमवार को परीक्षा देने जा रही विश्रामपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की एक छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है। करीब 10 बजे हुई सड़क दुर्घटना में 10वीं की छात्रा रागिनी कुमारी का दाहिना पैर बुरी तरह कुचल गया है। प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल उसे विद्यालय की ओर से मेदिनीनगर इलाज के लिए भेज दिया गया है। वहां एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। विद्यालय की वार्डेन ने इसकी लिखित शिकायत रेहला थाने को देकर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। इस घटना से छात्रा के परिजन काफी चिंतित हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।