Two Arrested in Bike Theft Case in Panki District पांकी बाजार से बाइक चोरी मामले में दो गिरफ्तार, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsTwo Arrested in Bike Theft Case in Panki District

पांकी बाजार से बाइक चोरी मामले में दो गिरफ्तार

पांकी थाना क्षेत्र के बाजार से श्रवण कुमार गुप्ता की बाइक चोरी के मामले में दो आरोपी, ताराचंद कुमार और जमशेद आलम, गिरफ्तार किए गए हैं। दोनों की निशानदेही पर चोरी की दो बाइक बरामद की गई। आरोपी पहले भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूFri, 16 May 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
पांकी बाजार से बाइक चोरी मामले में दो गिरफ्तार

मेदिनीनगर/पांकी, हिटी। जिले के पांकी थाना क्षेत्र के बाजार से पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव निवासी श्रवण कुमार गुप्ता की बाइक चोरी मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया है। आरोपी की पहचान पांकी थाना क्षेत्र के ढूब गांव निवासी ताराचंद कुमार उर्फ मिथुन कुमार एवं तेतराई गांव निवासी जमशेद आलम उर्फ सिनू आलम के रूप में की गई है। दोनों की निशानदेही पर चोरी की दो बाइक बरामद किया गया है। पांकी के थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि 10 मई को पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव निवासी श्रवण कुमार गुप्ता की बाइक पांकी बाजार से बाइक चोरी हुई थी।

उन्होंने पांकी थाना में आवेदन देते हुए मामला दर्ज कराया था। आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। सीसीटीवी कैमरा फुटेज की जांच में स्पष्ट हुआ कि आरोपी बाइक चोरी कर जा रहा है। बाद में छापेमारी दल का गठन कर छापेमारी की गई। ढुब गांव निवासी ताराचंद कुमार उर्फ मिथुन कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई उसने एक और सहयोगी तेतराई गांव निवासी जमशेद आलम उर्फ सिनू आलम को बाइक चोरी के घटना में शामिल होने की बात बताया बाद में दोनों को गिरफ्तार कर दोनों के निशानदेही पर चोरी के दोनों बाइक बरामद कर लिया गया है। पूछताछ आरोपी ने बताया कि वह 12 मई को मेदिनीनगर शहर के छहमुहान से बाइक चोरी करने के बाद बताया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपी बाइक चोरी एवं अन्य घटना में पूर्व में जेल जा चुके हैं। ताराचंद उर्फ मिथुन पर लेस्लीगंज थाना में तीन एवं पांकी थाना में दो मामला दर्ज है। छापेमारी दल में इंस्पेक्टर पूनम टोपो, पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन, पुलिस अवर निरीक्षक संतोष गिरि आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।