एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार रामगढ़ जिला बल में देंगे योगदान
एक प्रतिनिधि गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर में शामिल रहे झारखंड एटीएस के पुलिस निरीक्षक डॉक्टर प्रमोद कुमार सिंह का रामगढ़ जिला बल में पदस्थापन हुआ है

रामगढ़। एक प्रतिनिधि। गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर में शामिल रहे झारखंड एटीएस के पुलिस निरीक्षक डॉक्टर प्रमोद कुमार सिंह का रामगढ़ जिला बल में पदस्थापन हुआ है। झारखंड एटीएस के ही पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार सिंह और पुलिस अवर निरीक्षक रौशन बाड़ा का भी पदस्थापन रामगढ़ जिला बल में किया गया है। इनके अलावा गुमला जिला बल के पुलिस अवर निरीक्षक सूबेदार यादव को भी स्थानांतरित करते हुए रामगढ़ जिला बल भेजा गया है। हवलदार राजीव कुमार लोहरदगा जिला बल और हवलदार राकेश कुमार जामताड़ा जिला बल एवं आरक्षी मोहम्मद आफताब आलम झारखंड एटीएस को भी तत्काल प्रभाव से रामगढ़ जिला बाल में योगदान करने का आदेश पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्मिक झारखंड रांची ने दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।