पांच दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का विधिवत समापन
भुरकुंडा रिवर साइड स्थित शास्त्री पार्क दुर्गा मंडप में पांच दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन हुआ, जिसका समापन बुधवार को धार्मिक अनुष्ठान, यज

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा रिवर साइड स्थित शास्त्री पार्क दुर्गा मंडप में पांच दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन हुआ। जिसका समापन बुधवार को धार्मिक अनुष्ठान, यज्ञ और हवन के साथ हुआ। आचार्य कुंजबिहारी शुक्ल ने पांचवे दिन सुदामा चरित्र और श्री कृष्ण के रुक्मणी संग विवाह का रसपूर्ण वर्णन किया। कथा के दौरान आचार्य शुक्ल ने श्री कृष्ण के जीवन के महत्व को समझाते हुए कहा, भगवान श्री कृष्ण का जीवन हम सभी को सिखाता है कि कैसे सत्य, धर्म और भक्ति के मार्ग पर चलते हुए जीवन में सुख और शांति प्राप्त की जा सकती है। सुदामा का श्री कृष्ण से मिलन और रुक्मणी के साथ उनका विवाह, प्रेम, भक्ति और विश्वास का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करता है। समापन के अवसर पर प्रसाद वितरण हुआ। यहां भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को सफल बनाने में शैलेंद्र उर्फ पिंकू झा, मिथिलेश दुबे, राजेश पंडित, जितेंद्र सिंह, संजय सोनी, नंदकिशोर पांडेय के अलावा शास्त्री पार्क दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष रामनरेश सिंह, सचिव संतोष यादव, नंदकिशोर पांडेय आदि ने योगदान दिया।
आचार्य कुंजबिहारी शुक्ल ने कहा कि शास्त्री पार्क दुर्गा मंडप में आयोजित पांच दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी। क्षेत्रवासियों की आस्था को देखते हुए दुर्गा पूजा कमेटी ने पुन: भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन करने का निर्णय लिया है। आचार्य ने बताया कि कथा सुनने से ईश्वर के प्रति आस्था बढ़ती है। मौके पर दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष रामनरेश सिंह, सचिव संतोष यादव और संजय कुमार ने 20 अप्रैल से सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन मंडप प्रांगण में होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।