गिद्दी सी में नया पीओ ने दिया योगदान
गिद्दी सी परियोजना में नए पीओ शकील अख्तर ने गुरुवार को योगदान दिया। इससे पहले वे एनके एरिया पूरनाडीह ओसी में पीओ थे। गिद्दी सी परियोजना के पूर्व पीओ जितेंद्र कुमार का स्थानांतरण एनके एरिया किया गया...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 15 May 2025 05:47 PM

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के गिद्दी सी परियोजना में गुरुवार को नए पीओ शकील अख्तर ने योगदान दिया है। इसके पहले शकील अख्तर एनके एरिया पूरनाडीह ओसी में पीओ थे। जबकि गिद्दी सी परियोजना के तत्कालीन पीओ जितेंद्र कुमार का स्थानांतरण एनके एरिया कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।