Selection Camp for Junior Kho Kho Teams in Ramgarh District गोला के बच्चों का जिला स्तरीय सब जूनियर खो खो में चयन, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsSelection Camp for Junior Kho Kho Teams in Ramgarh District

गोला के बच्चों का जिला स्तरीय सब जूनियर खो खो में चयन

रामगढ़ जिला खो खो संघ ने जूनियर बालक और बालिका टीम के चयन के लिए कैंप का आयोजन किया। लगभग 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें से 15-15 खिलाड़ियों का चयन किया गया। डीएबी पब्लिक स्कूल बरलंगा से तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 19 May 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
गोला के बच्चों का जिला स्तरीय सब जूनियर खो खो में चयन

गोला, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला खो खो संघ की ओर से सोमवार को जूनियर बालक व बालिका टीम के चयन को लेकर कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में पूरे जिले से करीब 150 खिलाड़ी शामिल हुए। कैंप में दोनों वर्ग के टीम के लिए 15 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया। जिसमें डीएबी पब्लिक स्कूल बरलंगा के तीन बालक का चयन हुआ। जिसमें पारस कुमार महतो, लालू कुमार महतो व धोनी कुमार महतो शामिल हैं। यहां के तीन बच्चों का जिला स्तरीय खो खो टीम में चयन होने से विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है। स्कूल के चेयरमैन सुरेंद्रनाथ महतो ने चयनित बच्चों को सम्मानित कर हौसला अफजाई किया गया।

उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल के तीन बच्चों का जिला खो-खो टीम में चयन होना गर्व की बात है। जिला स्तरीय टीम में अच्छे खिलाड़ियों का चयन कर मजबूत टीम बनाई गई है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीव महतो, खेल शिक्षक आशीष कुमार, शिक्षक शिक्षिकाएं व विद्यालय परिवार सदस्यों ने बच्चों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए राज्य स्तरीय खेल में बच्चों के बेहतर प्रदर्शन करने की कामना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।