सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड में नगड़ी के संत जगत ज्ञान पब्लिक स्कूल का बेहतर प्रदर्शन
संत जगत ज्ञान पब्लिक स्कूल, नगड़ी ने सीबीएसई के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्त किया। 12वीं में रिषभ राज ने 95% अंक हासिल कर विद्यालय का टॉपर्स बना। 10वीं में नीलाक्षी...

पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में नगड़ी स्थित संत जगत ज्ञान पब्लिक स्कूल, का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। 12वीं में विद्यालय के छात्र रिषभ राज ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का टॉपर्स रहा। वहीं अन्य विद्यार्थियों में अभिनव आनंद 94%, हर्षि रानी 92%, श्रेयसी कश्यप 91%, आदित्य कुमार 90.4%, दिव्या गुप्ता 89%, सिपू यादव 88.2%, एकता तिवारी 86.4%, स्मृति कुमारी 86% तथा रोशन कुमार सिंह ने 85.8% अंक प्राप्त किए। वहीं 10वीं बोर्ड की परीक्षा में नीलाक्षी कुमारी ने 93% अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर्स रही। वहीं रिया कुमारी 87.6%, साक्षी तिग्गा 86.4%, प्रिया कुमारी 84.2%, सनियारा खातून 84.2%, आर्यन राज 84%, प्रिया कुमारी 84%, रोहित कुमार 83.4%, शशि उरांव 83.4% और सूरज कुमार ने 83.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया।
विद्यालय की प्राचार्या जसमंती देवी ने सभी सफल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। विद्यालय के निदेशक डॉ पंकज राज ने छात्रों और विद्यालय के शिक्षकों को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।