मारवाड़ी कॉलेज के 10 विद्यार्थियों का जूनियर ऑफिस एसोसिएट में चयन
रांची के मारवाड़ी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित जेएमएस माइनिंग के कैंपस ड्राइव में 140 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, क्विज़, और प्रबंधकीय राउंड शामिल थे। 10...

रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल की ओर से आयोजित जेएमएस माइनिंग के कैंपस ड्राइव में एमबीए, बीबीए और कॉमर्स विभाग के 140 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, क्विज, पत्र लेखन, प्रबंधकीय और एचआर राउंड शामिल थे। 10 विद्यार्थियों का जूनियर ऑफिस एसोसिएट में चयन हुआ। चयनित विद्यार्थियों का वार्षिक पैकेज 3 से 4 लाख रुपये होगा। साथ ही, कंपनी की ओर से भोजन और आवासीय सुविधा भी दी जाएगी। चयनित विद्यार्थियों में- जय करण शर्मा, मनीष कुमार शुक्ला, यावर हयात, गिरीश कुमार पांडेय, अमन कुमार, तन्मय कुमार, देवाशीष राणा, यश राज वर्मा, कुंवर प्रियांशु सहदेव और नित्यानंद शामिल हैं। कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने चयनित विद्यार्थियों को ऑफर लेटर दिया।
डीएसडब्ल्यू डॉ तरुण चक्रवर्ती, कॉमर्स विभाग के अध्यक्ष और डीन डॉ आरआर शर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ उमेश कुमार, कृष्णकांत कुमार, प्लेसमेंट सेल सहायक समन्वयक अनुभव चक्रवर्ती ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि आनेवाले दिनों में कॉलेज के प्लेसमेंट सेल की ओर से कई बड़ी-बड़ी कंपनियों को आमंत्रित किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों को नए-नए अवसर मिलते रहें। उन्होंने कहा कि कॉलेज में विभिन्न कंपनियों की ओर से चलाए जा रहे कौशल विकास कार्यक्रमों का लाभ लेकर विद्यार्थी अपने आप को तैयार रखें और अन्य विद्यार्थियों के साथ स्वस्थ प्रतिस्पार्द्धा करते हुए आगे जाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।