BAU Students Depart for National Agricultural University Sports Competition in Ayodhya बीएयू की टीम अखिल भारतीय कृषि विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेने को रवाना, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsBAU Students Depart for National Agricultural University Sports Competition in Ayodhya

बीएयू की टीम अखिल भारतीय कृषि विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेने को रवाना

रांची, विशेष संवाददाता। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के 30 छात्र-छात्राओं की टीम, 2-5 मई तक अयोध्या में आयोजित अखिल भारतीय कृषि विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुई। टीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 30 April 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
बीएयू की टीम अखिल भारतीय कृषि विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेने को रवाना

रांची, विशेष संवाददाता। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, अयोध्या (उत्तर प्रदेश) में 2-5 मई तक आयोजित अखिल भारतीय कृषि विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्र-छात्राओं की टीम रवाना हुई। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के 10 कॉलेजों के 30 छात्र-छात्राओं की टीम बुधवार को अयोध्या के लिए रवाना हुई। बीएयू के टीम मैनेजर व पौधा रोग विभाग के वैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार बर्णवाल के नेतृत्व में रवाना हुई टीम में 20 छात्र व 10 छात्राएं शामिल हैं। प्रतिभागियों का चयन विश्वविद्यालय की ओर से गठित एक समिति ने किया है। प्रतिभागियों को आवश्यक खेल सामग्री प्रदान की गई है। रवानगी के समय टीम के उत्साहवर्धन के लिए कुलपति डॉ एससी दुबे, कृषि संकाय के डीन डॉ डीके शाही, पशु चिकित्सा संकाय के डीन डॉ एमके गुप्त, एसोसिएट डीन डीके रूसिया, डॉ अमृत कुमार झा, वार्डन डॉ नीरज कुमार, डॉ जेके केरकेट्टा आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।