कोल इंडिया में जल्द लागू होगा कर्मचारियों का ड्रेस कोड : रेड्डी
रांची में कोल इंडिया अपेक्स बोर्ड की बैठक में कोयला कामगारों के लिए ड्रेस कोड पर चर्चा की गई। भारतीय मजदूर संघ के के.लक्ष्मा रेड्डी ने बताया कि एक द्विपक्षीय समिति का गठन कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत...

रांची, संवाददाता। कोल इंडिया अपेक्स बोर्ड की शुक्रवार को वर्चुअल रूप से हुई बैठक में कोयला कामगारों के लिए ड्रेस कोड पर चर्चा की गई। इस बैठक में भारतीय मजदूर संघ की ओर से कोल उद्योग प्रभारी के.लक्ष्मा रेड्डी भी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से कोयला कामगारों के लिए यूनिफॉर्म (वर्दी) के लिए चर्चा की गई। साथ ही एक द्विपक्षीय समिति का गठन कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद इस पर निर्णय लेने का प्रस्ताव दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रबंधन ने यूनिफॉर्म और द्विपक्षीय समिति के गठन को लेकर जल्द ही आदेश निर्गत करने की बात कही। यह जानकारी अखिल भारतीय कोयला मजदूर संघ के महामंत्री सुजीत सिंह व सीसीएल कोयला कर्मचारी संघ के मुख्यालय सचिव अनूप सिंह ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।