Earth Day Celebration Community Builds Check Dams for Water Conservation विश्व पृथ्वी दिवस पर तोरपा  के चेंगरझोर नदी में बने दो बोरीबांध, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsEarth Day Celebration Community Builds Check Dams for Water Conservation

विश्व पृथ्वी दिवस पर तोरपा  के चेंगरझोर नदी में बने दो बोरीबांध

विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर तोरपा में ग्रामीणों ने चेंगरझोर नदी पर दो बोरीबांध का निर्माण किया। यह कार्य महज तीन घंटे में पूरा हुआ। इस परियोजना से पंडरिया और तिरला गांव में कृषि के लिए पानी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 22 April 2025 08:59 PM
share Share
Follow Us on
विश्व पृथ्वी दिवस पर तोरपा  के चेंगरझोर नदी में बने दो बोरीबांध

तोरपा, प्रतिनिधि। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर मंगलवार को झालसा के निर्देश एवं पीडीजे रसिकेश कुमार के मार्गदर्शन और डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर के नेतृत्व में तोरपा प्रखंड के चेंगरझोर नदी में ग्रामीणो के सहयोग से दो  बोरीबांध का निर्माण किया गया। बोरीबांध के निर्माण के लिए ग्रामीणों की दो टीम का गठन किया गया। ग्रामीणों के श्रमदान से महज तीन घंटे में दो बोरीबांध बनकर तैयार हो गया। पृथ्वी दिवस के अवसर पर डालसा के तत्वावधान में पंडरिया गांव में चौपाल लगाकर विश्व पृथ्वी दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। मौके पर डालसा सचिव  राजश्री अपर्णा कुजूर ने कहा कि हर साल 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। ऐसे में आज पूरी दुनिया में पृथ्वी दिवस को सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन और पृथ्वी के प्रति जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देना है। श्रमदान से बोरीबांध के निर्माण होने से पंडरिया एवं तिरला गांव में खेती के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा।  मौके पर रातू भेंगरा ने कहा कि इन बोरीबांधों के निर्माण से जहां चेंगरझोर नदी का संरक्षण हुआ, वहीं पंडरिया गांव के 42 एकड़ और तिरला गांव में 15 एकड़ में लगे गरमा धान, तरबूज और सब्जी की खेती के पटवन के लिए पानी की कमी नहीं होगी। इन खेतों के पटवन के लिए यहां चार सोलर लिफ्ट एरिगेशन सिस्टम लगाए गए हैं। रातू भेंगरा ने कहा कि अगर बोरीबांध का निर्माण नहीं होता तो फसल सूख जाते। 

बोरीबांध निर्माण में श्रमदान करने वालों में  डालसा के अधिवक्ता मदन गंझू, जिला परिषद सदस्य सुशांति कोंगाड़ी, दिंयाकेल पंचायत की मुखिया शिशिर तोपनो, रोजगार सेविका पुष्पा गुड़िया, सुमन भेंगरा, बिरसा, दीपक पाहन, सालु हेरेंज, जगना पाहन बुधुवा मुंडा, जीवन मुंडा, वर्जीत महतो, दीपक मुंडा, झींगी पाहन, छोटा मेदा, तेलोस्फर भेंगरा समेत कई ग्रामीणों ने श्रमदान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।