रामायण के विभिन्न प्रसंगों के किरदार निभाने वालों को किया गया सम्मानित
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मोहन नगर में रामनवमी के झांकी में रामायण के विभिन्न प्रसंगों को दर्शाने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। मोहन नगर पूजा समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में समिति के सदस्य...

खलारी, प्रतिनिधि। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मोहन नगर में शनिवार को रामनवमी के झांकी में रामायण के विभिन्न प्रसंगों को दर्शाने के लिए सीता-राम, लक्ष्मण और वानर सेना के किरदार निभाने वाले बालकों के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें मोहन नगर पूजा समिति के द्वारा शनिवार को सम्मानित किया गया। इस मौके पर समिति के कृष्णा चौहान, असरफी राम, नन्दलाल चौहान, बुटन चौहान, रामबली चौहान, रमेश चौहान, अजय चौहान, अभिषेक चौहान, मुन्नु शर्मा, सुरेंद्र चौहान, अरुण चौहान, गोवर्धन शर्मा, रवि भूषण सिंह, भरत कुमार, सतीश चौहान, मंतोष चौहान, दीपक चौहान, भीष्मा, अवधेश प्रसाद, नसीब चौहान, मनीष चौहान राहुल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।