Insect Science Principles and Applications Book Launched by Ranchi University Experts डॉ प्रिया और प्रो विनय की पुस्तक का विमोचन, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsInsect Science Principles and Applications Book Launched by Ranchi University Experts

डॉ प्रिया और प्रो विनय की पुस्तक का विमोचन

रांची के संत जेवियर्स कॉलेज की सहायक प्राध्यापक डॉ प्रिया श्रीवास्तव और गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रो विनय कुमार सिंह की पुस्तक 'इंसेक्ट साइंस प्रिंसिपल्स एंड एप्लिकेशन' का विमोचन हुआ। कुलपति प्रो...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 2 April 2025 07:48 PM
share Share
Follow Us on
डॉ प्रिया और प्रो विनय की पुस्तक का विमोचन

रांची, विशेष संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज, रांची के प्राणी विज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ प्रिया श्रीवास्तव और दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्राणी विज्ञान विभाग के प्राध्यापक प्रो विनय कुमार सिंह, की लिखित पुस्तक- इंसेक्ट साइंस प्रिंसिपल्स एंड एप्लिकेशन, का विमोचन बुधवार को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि की कुलपति प्रो पूनम टंडन ने किया। मौके पर प्रो पूनम टंडन ने कहा कि यह पुस्तक शोधार्थियों और कीट वैज्ञानिकों के लिए उपयोगी साबित होगी। उन्होंने प्रो विनय व डॉ प्रिया के अथक परिश्रम की सराहना की और उन्हें आगे गहन शोध और अकादमिक गतिविधियों के लिए प्रेरित किया। डॉ प्रिया ने बताया कि पुस्तक में न्यूक्लियर प्रोटीन कोडिंग पर आधारित नए वर्गीकरणों का उल्लेख है। साथ ही, होस्ट-प्लांट रेजिस्टेंस में रक्षात्मक प्रतिक्रिया पर चर्चा की गई है। यह पुस्तक कीट विज्ञान के नए आयामों को शामिल करते हुए कुल 10 अध्यायों पर आधारित है। पुस्तक सैद्धांतिक ज्ञान और व्यावहारिक अनुप्रयोगों के बीच की खाई को भी पाटने का प्रयास है।

पुस्तक विमोचन के मौके पर प्रो शांतनु रस्तोगी, प्रो अजय सिंह, प्रो वीना बत्रा कुशवाहा, प्रो केशव सिंह सहित शिक्षकगण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।