JD U Criticizes Jharkhand s New Liquor Policy Calls for Complete Liquor Ban गुरुजी के विचारों के विरुद्ध है नई शराब नीति : जदयू, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJD U Criticizes Jharkhand s New Liquor Policy Calls for Complete Liquor Ban

गुरुजी के विचारों के विरुद्ध है नई शराब नीति : जदयू

रांची, जदयू ने झारखंड में नई शराब नीति की आलोचना की है। प्रवक्ता सागर कुमार ने कहा कि पूर्ण शराबबंदी लागू होनी चाहिए। शिबू सोरेन के विचारों के खिलाफ नई नीति शराब माफियाओं को लाभ पहुंचा रही है। अवैध...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 16 May 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
गुरुजी के विचारों के विरुद्ध है नई शराब नीति : जदयू

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य में बनी नई उत्पाद नीति को लेकर प्रदेश जदयू ने हमला किया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने शुक्रवार को कहा है कि जदयू पूर्ण शराबबंदी का पक्षधर है। इसे झारखंड में भी लागू किया जाना चाहिए। दिशोम गुरु शिबू सोरेन का भी यह सपना है। शिबू सोरेन ने संसद में कहा था कि महाजन एवं जमींदार शराब पिलाकर धोखे से आदिवासियों की जमीन ले लेते हैं। ऐसे में देश के किसी भी कोने में शराब की दुकानें बंद होनी चाहिए। दूसरी तरफ राज्य सरकार ने नई शराब नीति बनाई है, जो गुरुजी के विचारों के विरुद्ध है।

इससे ऐसा प्रतीत होता है कि नई नीति शराब माफियाओं, सिंडिकेट और कॉरपोरेटरों को शुद्ध लाभ पहुंचाने के लिए बनाया गया है। नीति में अवैध शराब के उत्पादन एवं उसके विक्रय की रोकथाम की कोई योजना नहीं है। नकली और जहरीली शराब पीने से निरंतर लोग मर रहे हैं। प्रदेश जदयू महासचिव उपेंद्र नारायण सिंह, जो पूर्व में उत्पाद अधीक्षक रह चुके हैं, ने कहा है कि प्रति माह दुकानों से शराब की बिक्री के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, वह बेहद अधिक और असंगत प्रतीत होता है। इससे गोरखधंधे को बढ़ावा मिलेगा और पड़ोसी राज्य बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी प्रभावित होगी। बार-बार नीति बदलने से सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। इससे राज्य सरकार के क्रियाकलाप, नियम और नीति पर भी सवाल खड़े होते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।