Jharkhand Kuraish Panchayat Honors New City Qazis in Ranchi Ceremony पंचायत ने तीन शहर-ए-काजी को किया सम्मानित, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Kuraish Panchayat Honors New City Qazis in Ranchi Ceremony

पंचायत ने तीन शहर-ए-काजी को किया सम्मानित

अभिभावकों से बच्चों का निकाह सही उम्र में करने की अपील की, मुस्लिम समाज में दहेज प्रथा रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 12 May 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
पंचायत ने तीन शहर-ए-काजी को किया सम्मानित

रांची। वरीय संवाददाता झारखंड कुरैश चिक पंचायत की ओर से हिंदपीढ़ी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नवनियुक्त शहर-ए-काजी कारी अंसारूल्लाह कासमी, हाफिज अब्दुल कलाम और नसरुद्दीन फैजी को मोमेंटो, साफा, टोपी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मोहम्मद जावेद अली उर्फ बंटी ने कहा कि मुस्लिम समाज में दहेज प्रथा रोकने में तीनों शहर-ए-काजी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। उन्होंने वार्ड 23 से चुनाव लड़ने की भी घोषणा की है। मौके पर बोलते हुए शहर-ए-काजी नसरुद्दीन फैजी ने कहा कि शहर-ए-काजी बनना समाज से जुड़े रहने का एक शानदार मौका है। हमारी यह कोशिश होगी कि शादी को आसान करें।

दहेज के लेन-देन पर रोक लगे। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों का निकाह सही उम्र में करने की अपील की है। कार्यक्रम में पंचायत के उपाध्यक्ष हाजी फिरोज अली, सचिव फैयाज अली, सदस्य मोहम्मद अमन, फिरोज अंसारी, चुन्नू कुरैशी, पप्पू कुरैशी, अमान कुरैशी, फिरोज अंसारी, अख्तर, मेराज, आरज़ू, अलकमा, फरहान समेत कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।