टीएसी की बैठक आज, सीएनटी एक्ट और पेसा कानून पर होगी चर्चा
रांची में झारखंड जनजातीय परामर्शदातृ परिषद् (टीएसी) की बैठक बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी। बैठक में सीएनटी एक्ट और पेसा कानून पर चर्चा होगी, साथ ही अनुसूचित जनजाति के विकास...

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड जनजातीय परामर्शदातृ परिषद् (टीएसी) की बैठक बुधवार को कमेटी के अध्यक्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी। बैठक में सीएनटी एक्ट के साथ-साथ पेसा कानून पर चर्चा होगी। इसके अलावा अनुसूचित जनजाति समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए पर्याप्त आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की पहल की जाएगी। इस पर अंतिम बैठक में क्षेत्रीय बैंक की स्थापना का सुझाव दिया गया था। बैठक में अनुसूचित जनजाति को सहुलियत के लिए भी विभिन्न विभागों के प्रस्ताव को रखा जाएगा। साथ ही, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना समेत उन योजनाओं पर भी चर्चा होगी, जिसे पिछले 17 महीनों में शुरू किया गया है। टीएसी की अंतिम बैठक 16 नवंबर 2023 को हुई थी। 2024 में एक भी बैठक नहीं हो सकी। पूरे 17 महीने के बाद बैठक का आयोजन हो रहा है। इसमें सरकार बदल गई है, लेकिन मुख्यमंत्री व कुछ सदस्य ही पुरानी कमेटी के हैं।
बैठक में टीएसी के सदस्य सचिव अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चमरा लिंडा, सदस्यगण नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, विधायक स्टीफन मरांडी, आलोक कुमार सोरेन, लुईस मरांडी, संजीव सरदार, चंपाई सोरेन, सोनाराम सिंकू, जगत मांझी, दशरथ गगराई, सुदीप गुड़िया, रामसूर्य मुंडा, राजेश कच्छप, जीगा सुसारन होरो, नमन विक्सल कोंगाड़ी, रामचंद्र सिंह और मनोनित सदस्य के रूप में जोसाईं मार्डी और नारायण उरांव को शामिल होना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।