Leadership and Defense Career Seminar at St Joseph College Torpa तोरपा में लीडरशिप और डिफेंस करियर पर सेमिनार आयोजित, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsLeadership and Defense Career Seminar at St Joseph College Torpa

तोरपा में लीडरशिप और डिफेंस करियर पर सेमिनार आयोजित

तोरपा में संत जोसफ कॉलेज में एक दिवसीय सेमिनार आयोजित हुआ, जिसमें लीडरशिप और डिफेंस करियर पर चर्चा की गई। छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य वक्ता सुमराई टेटे, ग्रुप कैप्टन अल्बर्ट बा और अजय...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 16 May 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
तोरपा में लीडरशिप और डिफेंस करियर पर सेमिनार आयोजित

तोरपा, प्रतिनिधि। प्रयास हमारा और स्टूडेंट क्रिश्चियन मूवमेंट ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में संत जोसफ कॉलेज तोरपा में शुक्रवार को लीडरशिप और डिफेंस में करियर विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में कॉलेज के बड़ी संख्या में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में ध्यानचंद अवॉर्डी सुमराई टेटे, भारतीय वायुसेना के रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन अल्बर्ट बा, सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अजय लकड़ा और तोरपा कॉलेज के प्रिंसिपल फादर डॉ गैब्रिएल सुरीन उपस्थित थे। वक्ताओं ने छात्रों को एक सफल लीडर बनने के गुणों और डिफेंस क्षेत्र में उपलब्ध करियर के विभिन्न अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने छात्र-छात्राओं को एकता की शक्ति, संगठनात्मक नेतृत्व के महत्व और देश के प्रति उनके कर्तव्यों एवं समर्पण की भावना से अवगत कराया। साथ ही सैन्य क्षेत्र में उज्जवल भविष्य बनाने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में उत्तम गुड़िया, सजीत टोप्पो, असिस्टेंट प्रोफेसर विलियम बोदरा, फादर रवि और संजय सलिल टोपनो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सेमिनार छात्रों के लिए प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।