Massive Crowds Gather at Durga Temples for Dussehra Celebrations in Piparwar विजयदशमी को लेकर पिपरवार में मां दुर्गा के दर्शन पहुंचे श्रद्धालु , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsMassive Crowds Gather at Durga Temples for Dussehra Celebrations in Piparwar

विजयदशमी को लेकर पिपरवार में मां दुर्गा के दर्शन पहुंचे श्रद्धालु

पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में विजय दशमी के दिन भक्तों की भारी भीड़ मां दुर्गा के मंदिरों में पहुंची। भक्तों ने पूजा और महाआरती में भाग लिया। बचरा दुर्गा हनुमान मंदिर में विशेष पूजा की गई, जहां पुजारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 7 April 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
विजयदशमी को लेकर पिपरवार में मां दुर्गा के दर्शन पहुंचे श्रद्धालु

पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में चैती दुर्गा पूजा के विजय दशमी को लेकर भक्तों की भीड़ मां दुर्गा के मंदिर पहुंची। मां दुर्गा की पूजा को लेकर आयोजित महाआरती में काफी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु एकत्रित हुए। पिपरवार क्षेत्र के बचरा बाजार टांड स्थित दुर्गा हनुमान मंदिर परिसर, बीओसीएम हनुमान मंदिर परिसर, बचरा बाजार टांड स्थित राम-जानकी मंदिर, बचरा काली मंदिर, बिलारी शिव मंदिर, चिरैयाटांड़ शिव मंदिर समेत पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के सभी मंदिरों में विजयदशमी को लेकर मां दुर्गा के दर्शन करने को लेकर काफी भीड़ रही। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बचरा बाजार टांड स्थित दुर्गा हनुमान मंदिर परिसर में चैत नवरात्र के विजयदशमी के दिन मां दुर्गा के दर्शन करने और मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने को लेकर सुबह से ही पूजा करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित होने लगी। बचरा दुर्गा हनुमान मंदिर के पुजारी पुजारी विनय कुमार पांडेय के द्वारा सभी श्रद्धालुओं का पूजा बारी-बारी से कराया गया और प्रसाद व वस्त्र मां दुर्गा के चरणों में चढ़ाया गया। पुजारी के द्वारा विजयदशमी के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं के बीच कलश स्थल पर उगे हुए जौ को देते हुए विजयदशमी की बधाई दी गई।

जय मां दुर्गा, जय माता रानी के जयकारे से गूंजा मंदिर परिसर:

विजयदशमी के दिन मां दुर्गा की पूजा करने और मां दुर्गा के दर्शन करने के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। विजयदशमी के दिन बचरा दुर्गा हनुमान मंदिर में आयोजित महाआरती के दौरान सभी श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के उपर पुष्प अर्पित किया। विजयदशमी के दिन मां दुर्गा के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा लगाए गए जय मां दुर्गा, जय मां भवानी, जय मां शेरावाली, जय मां जगदम्बा के जयकारे से पूरा पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र गूंज उठा। विजयदशमी के दिन मां दुर्गा के दर्शन व पूजन करने वाले श्रद्धालुओं में पूर्णिमा देवी, गायत्री देवी, कल्पना देवी, सरोज देवी, माधुरी देवी, शोभा देवी, पुनम देवी, रीमा देवी, सावित्री देवी, रुपा देवी, मीना देवी, सुनीता सिंह, सबिता देवी, दीपशिखा देवी, रीता देवी, विमला देवी, रेखा देवी समेत अन्य के नाम शामिल हैं।

मां शीतला माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने की पूजा:

पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में विजयदशमी के दिन दुर्गा पूजा के दौरान बचरा शीतला माता की पूजा करने को लेकर भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। मां शीतला के मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की।

विजयदशमी पर कलश का किया गया विसर्जन:

पिपरवार क्षेत्र के बचरा दुर्गा हनुमान मंदिर परिसर में स्थापित स्थाई मां दुर्गा के समक्ष चैती नवरात्रि पाठ को लेकर स्थापित किए गए कलश का विसर्जन बचरा सपही नदी में विधि विधान के साथ किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।